सम्पूर्ण नगर इलाका मे बिजली कटौती बंद कराने की मांग का ज्ञापन एसडीओ क़ो दिया
सम्पूर्ण नगर इलाका मे बिजली कटौती बंद कराने की मांग का ज्ञापन एसडीओ क़ो दिया
@डीपी मिश्रा
पलियाकलां (खीरी)तहसील इलाका के संपूर्णनगर पावर हाउस के परिक्षेत्र में आए दिन बिजली कटौती तारों का टूट जाना जर्जर लाइन एवं कम वोल्टेज की शिकायत क्षेत्रीय उपभोक्ताओं की सदा से रही है इस संदर्भ में विद्युत विभाग के एसडीओ पलिया से संपर्क कर वार्ता की और कुछ आवश्यक बिंदु जिन पर सुधार होना ही चाहिए को लेकर एक ज्ञापन प्रस्तुत किया जिसमें मुख्य रूप से पालिया से संपूर्णनगर पावर हाउस को लाइन सप्लाई देने वाली 33 केवीए की पावर लाइन जो की एक ही पावर हाउस के लिए होनी चाहिए पर दो पावर हाउस महंगापुर और संपूर्ण नगर चलते हैं जिससे वोल्टेज की कमी बिंदु नंबर दो संपूर्ण नगर पावर हाउस में 15000 क्षमता वाले ट्रांसफार्मर रखे हैं जिनकी क्षमता बढ़ाकर
3000 की जाए, बिंदु नंबर 3 400 केवीए का ट्रांसफार्मर बिहारी कॉलोनी और 400 केवीए का ट्रांसफार्मर टीचर कॉलोनी 250 केवीए का ट्रांसफार्मर श्री बालाजी धाम गेट के आसपास होना चाहिए, बिंदु नंबर चार पुरानी जर्जर लाइन को बदलकर नई लाइन डाली जावे बिंदु नंबर 5 संपूर्ण नगर में शुद्ध पेजजल की आपूर्ति करने वाली पानी की टंकी जो की खजुरिया फीडर से चलती है संपूर्ण नगर में बिजली होने पर पानी नहीं मिलता तो भ्रम की स्थिति पैदा होती है उसे संपूर्ण नगर लाइन से जोड़ा जाए, नंबर पांच संपूर्णनगर के बीचो बीच भानपुर खजुरिया जाने वाली 11000 वोल्टेज की लाइन के नीचे जल बांधा जाए ताकि भविष्य में कोई अनहोनी ना हो पूर्व में घटना हुई है और संपूर्णनगर पावर हाउस पर खीरी पीलीभीत तातारगंज इत्यादि को विद्युत सप्लाई देने में परिक्षेत्र बड़ा होने के कारण भी सप्लाई बाधित होती है के सापेक्ष ट्रांस शारदा क्षेत्र अथवा खजुरिया में एक विद्युत स्टेशन पावर हाउस बनाया जाए जिससे कि काफ़ी समय सें आ रही घोषित विद्युत कटौती एवं आए दिन तारों का टूटना फॉल्ट होना से निजात दिलाई जा सके को लेकर बिजली मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को पलिया एसडीओ के द्वारा ज्ञापन भेजा गया हम सब का प्रयास हो उक्त विषय के संबंध में समाज के सभी सामाजिक संगठन एवं जिम्मेदारों ने समय-समय पर उक्त विषय को उठाया है सबका मिलजुल कर प्रयास हो की मुख्य विषयों पर कार्य हो इसके लिए अति शीघ्र एक बड़ी विचार गोष्ठी का आयोजन कर उसमें आंदोलन की रणनीति बनाई जायेगी
Post a Comment