Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

एसएसबी जवानों ने नशा मुक्त भारत पखवाड़ा मे निकाली जागरूकता रैली

 एसएसबी जवानों  ने नशा मुक्त भारत  पखवाड़ा  मे निकाली जागरूकता रैली


@डीपी मिश्रा

पलिया कलां (खीरी) 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल द्वारानशामुक्त भारत पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता पैदल मार्च का आयोजन किया गयाजानकारी  के अनुसार 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल,  द्वारा "नशा मुक्त भारत पखवाड़ा" के अंतर्गत केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों एवं अध्याकों के साथ जागरूकता पैदल मार्च का आयोजन किया गया । यह मार्च वाहिनी मुख्यालय से प्रारंभ होकर महँगापुर गाँव तक आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य आम जनता, विशेष रूप से युवाओं एवं छात्रों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना था । पैदल मार्च के दौरान छात्रों एवं जवानों ने “नशा मुक्त भारत” से संबंधित स्लोगन बोलकर लोगों को जागरूक किया ।


“नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो”, “स्वस्थ युवा, सशक्त राष्ट्र” जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा । इस पहल में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और समाज को नशा मुक्त बनाने हेतु संकल्प लिया । इस अवसर पर अधिकारियों ने ग्रामीणों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए नशे की लत से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्परिणामों के बारे में बताया और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया ।


यह पैदल मार्च 39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की समाज के प्रति सेवा भावना और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक है, जिसका मुख्य उद्देश्य एक स्वस्थ, सुरक्षित एवं नशा मुक्त भारत का निर्माण करना है ।

कोई टिप्पणी नहीं