Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

नल से पानी लेने गई महिला को बाघ ने बनाया निवाला

 नल से पानी लेने गई महिला को बाघ ने बनाया निवाला



श्री न्यूज24/अदिति न्यूज

राजू सिंह

पलिया कलां


खीरी  पीलीभीत बॉर्डर पर थाना हजारा के रामनगर तिराहे के समीप बीती रात को  नल से पानी लेने गई महिला  जहाँ बैठे बाघ ने उक्त महिला को खीचते हुए गन्ना के बीच होते हुए जंगल में ले गया जिसके बाद चीख पुकार पर परिजनों व सैकड़ो ग्रामीण शेर के पीछे दौड़े शोर गुल करने पर बाघ  महिला को छोड़कर भाग गया लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी । जिस पर थाना हजारा, वन विभाग राजस्व कर्मी सहित सभी विभाग के लोग मौके पर मौजूद रहे थाना हजारा व खीरी के जिला संपूर्णानगर के महामंत्री व्यापार मंडल संपूर्णानगर ने बताया कि बाघ आदमखोर हो चुका है इस संबंध में उच्च अधिकारियों से बात हुई है की बाघ को बहुत जल्द पकड़ लिया जाएगा ऐसा आश्वासन विभाग के द्वारा दिया गया है वहीं महिला के परिजन पोस्टमार्टम के इंतजार में हैं पूरा घर शोकाकुल माहौल में है लोगों का तांता घर पर लगा हुआ है

वहीं विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी है कि बाघ को पकड़ने के लिए विशेष टीम का आगमन हो चुका है सभी लोग धैर्य बनाएं और अफवाहों से बचे।

कोई टिप्पणी नहीं