Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

सजग व जागरूक बालिकाएं सामाजिक उन्नयन की आधार स्तम्भ -पंकज त्रिपाठी

 सजग व जागरूक बालिकाएं सामाजिक उन्नयन की आधार स्तम्भ -पंकज त्रिपाठी 


@डीपी मिश्रा

पलियाकलां (खीरी )

जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में स्कूल शिक्षा महानिदेशक लखनऊ के निर्देशानुसार बीस दिवसीय समर कैम्प में कार्यव्रत के अनुसार प्रतिभागी छात्राओं को पलिया कोतवाली का भृमण कराया गया। कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सजग व जागरूक छात्राएं सामाजिक उन्नयन की आधार स्तम्भ है। उन्होंने छात्राओं को पुलिस कार्य पद्धति के बारे में विस्तार से बताया। अपराध निरीक्षक दिनेश तिवारी ने पुलिस मित्र, होमगार्ड, कान्सटेबिल, दिवान, उपनिरीक्षक व पुलिस में निरीक्षक तक की भूमिका को बखूबी बताया। महिला उपनिरीक्षक निशा मिश्रा ने महिला हेल्प डेस्क, हवालात, मालखाना, शस्त्रगार के बारे में छात्राओं को जानकारी दी। बाद में कोतवाली की तरफ से समस्त विद्यालय परिवार का जलपान कराया गया। सभी छात्राएं स्वयं में प्रफुल्लित थीं। इस अवसर पर उपनिरीक्षक जयनरायण यादव, शैलेन्द्र कुमार सिंह, आदित्य सिंह, चंद्रप्रभा सिंह, नीलम कश्यप, गोल्डी व अतुल सिंह कोतवाली कर्मी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं