नेपाल के शिवपुरी धाम में श्रीमद् हरिहर चातुर्मास अनुष्ठान का होगा भव्य आयोजन।
नेपाल के शिवपुरी धाम में श्रीमद् हरिहर चातुर्मास अनुष्ठान का होगा भव्य आयोजन।
प्रतिष्ठित जनों को बनाया गया सलाहकार।
राजू सिंह
श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़
राजू सिंह
धनगढी (नेपाल),पलिया कलां खीरी।
सत्य सेवा प्रतिष्ठान के तत्वावधान में इस वर्ष 6 जुलाई से 5 नवम्बर तक धनगढी (नेपाल) स्थित एशिया के सबसे ऊंचे 108 फीट ऊंचे उत्तर रामेश्वरम् ज्योतिर्लिंग शिवपुरी धाम में ‘श्रीमद् हरिहर चातुर्मास अनुष्ठान’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन आध्यात्मिक जागरूकता, सांस्कृतिक समरसता एवं धार्मिक चेतना को सशक्त करने के उद्देश्य से ऐतिहासिक रूप से चार माह तक चलेगा।
इस विराट आयोजन को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करने हेतु समिति द्वारा विभिन्न सामाजिक व आध्यात्मिक क्षेत्रों में सक्रिय प्रतिष्ठित जनों को सलाहकार के रूप में मनोनीत किया गया है।
इसी क्रम में मंगलवार को पलिया नगर के होटल साइन में आयोजन समिति के
संयोजक पदम राज जोशी,
सह-संयोजक (भारत) रवि गुप्ता,
सह-संयोजक (नेपाल) अनिल कुमार भुजनिया,
अध्यक्ष सत्यराज अवस्थी सत्य सेवा प्रतिष्ठान द्वारा पलिया नगर सहित सभी शिव भक्तों को निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर पलिया नगर के
समस्त पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
Post a Comment