Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बाराबंकी उत्तर प्रदेश में हर साल होता है बड़ा नुकसान फिर भी............

 बाराबंकी उत्तर प्रदेश में हर साल होता है बड़ा नुकसान फिर भी............



बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सरयू नदी की विकराल धारा एक बार फिर लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. जिले की सिरौलीगौसपुर तहसील के सनावा गांव समेत कई तटवर्ती इलाके इन दिनों नदी कटान की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं. प्रशासन की लाख कोशिशों और करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद नदी का कटान रुकने का नाम नहीं ले रहा है. गांव के लोग डरे-सहमे हैं, किसान अपनी उपजाऊ जमीन को आंखों के सामने नदी में समाता देख बेबस महसूस कर रहे हैं.ड्रेजिंग मशीन भी बेअसर, नदी ने फिर बदला बहाव

प्रशासन ने सनावा गांव के पास ड्रेजिंग मशीन लगाकर कटान रोकने का प्रयास जरूर किया, लेकिन सरयू की तेज़ धारा ने उसी जगह से दोबारा कटान शुरू कर दिया. इलाके के ग्रामीणों का कहना है कि बीते 15-20 दिनों से सरयू नदी का कटान लगातार जारी है और अब पानी की तेज धार गांवों की तरफ बढ़ती जा रही है. किसानों की बेशकीमती उपजाऊ ज़मीन तेजी से नदी में समा रही है, जिससे ग्रामीणों की रोजी-रोटी पर संकट मंडराने लगा है.

हर साल बाढ़, हर साल नुकसान फिर भी नहीं रुक रहा कटान

बाराबंकी जिले से होकर गुजरने वाली सरयू नदी हर साल सैकड़ों गांवों को अपनी चपेट में लेती है. स्थिति को देखते हुए सरकार ने नदी के किनारे बांध तो बनवाए हैं, लेकिन जैसे ही जलस्तर बढ़ता है, कटान भी तेज़ हो जाता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. वहीं, नेपाल से अभी और पानी छोड़ा जाना बाकी है, जिससे स्थिति और ज्यादा भयावह होने की आशंका है.। मण्डल कॉर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़।

कोई टिप्पणी नहीं