राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का समग्र विकास-डॉ अभिषेक
राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का समग्र विकास-डॉ अभिषेक
@डीपी मिश्रा/शरीफ खान
पलियाकलां (खीरी ) नगर के जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में स्कूल शिक्षा महानिदेशक के निर्देशनुसार आयोजित बीस दिवसीय समर कैम्प का आज भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ अभिषेक प्रताप सिंह, सदस्य -राजभाषा विभाग, ग्रहमंत्रालय भारत सरकार ने कहा की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का समग्र विकास है। नवीन शिक्षा नीति के तहत समर कैम्प के द्वारा विद्यार्थियों में सकारात्मक व रचनात्मक सोच विकसित की जाती है। जिससे विद्यार्थी स्वावलम्बी व आत्मनिर्भर बन सके। समर कैम्प के द्वारा विद्यार्थियों को समाज व देश के प्रति निष्ठावान बनाने के लिए प्रेरित किया जाता है। प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने कहा कि शिक्षा ग्रहण कर विद्यार्थी केवल मशीनी मानव न बने, वे संवेदनशील होकर राष्ट्रीय मूल्यों से पल्ल्वीत होकर मानवता के लिए कार्य करें। शिक्षा व संस्कार ही जिम्मेदार नागरिक बना सकते है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ ईश्वर वंदना से हुआ। मुख्य अतिथि ने सभी प्रशिक्षकों व प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं सहित सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय परिवार की तरफ से मुख्य अतिथि को भी स्मृति चिन्ह देकर अतिथि देवो भव परम्परा का निर्वहन किया गया। कार्यक्रम का संचालन नीलम कश्यप ने किया।अंत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पलिया के सह नगर संघ चालक सलिल अग्रवाल द्वारा सभी को भोजन कराया गया। उपस्थित सभी अभिभावकों ने समर कैम्प आयोजन के लिए विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अतुल सिंह,सुमन गुप्ता, चंद्रप्रभा सिंह, गोल्डी, निहाल कलाकान्त, छाया पाण्डेय सहित तमाम छात्राएं व अभिभावकों की उपस्थिति रही।
Post a Comment