अपर जिला अधिकारीअर्पित गुप्ता ने बताया की चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की सूची प्रख्या पितकरदी जाएगी
अपर जिला अधिकारीअर्पित गुप्ता ने बताया की चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की सूची प्रख्या पितकरदी जाएगी
न्यूज़ 24 मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला की बड़ी खबर
जिलाधिकारी (वि0/रा0) अर्पित गुप्ता ने बताया कि कलेक्ट्रेट के नजारत अनुभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की अनन्तिम ज्येष्ठता सूची वर्ष-2025 जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में प्राख्यापित की गयी है तथा कलेक्ट्रेट के नजारत अनुभाग के तहत
मुख्यालय एवं तहसीलों में कार्यरत सभी कर्मचारियों को अनन्तिम ज्येष्ठता सूची की प्रति प्रकाशनार्थ प्रेषित की गयी है। इस क्रम में उन्होंने बताया कि यदि किसी भी कर्मचारी को सूची में अंकित विवरण में कोई आपत्ति हो, तो वह 24 जून 2025 से पूर्व
नाजिर सदर कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है तथा नियत तिथि के उपरान्त कोई आपत्ति ग्राह्य नही होगी और अन्तिम तिथि तक प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करते हुए अन्तिम ज्येष्ठता सूची वर्ष 2025 प्रख्यापित कर दी जायेगी।
न्यूज़ 24 से मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला की बड़ी खबर
Post a Comment