Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

तहसील में ज्येष्ठ माह के अंतिम बड़े मंगल पर अधिवक्ताओं ने भंडारा का आयोजन कराया!

 तहसील में ज्येष्ठ माह के अंतिम बड़े मंगल पर अधिवक्ताओं ने भंडारा  का आयोजन कराया!


@डीपी मिश्रा

पलियाकलां (खीरी) तहसील के अधिवक्ताओ ने ज्येष्ठ माह के अंतिम  बड़े मंगल क़ो भंडारा का आयोजन धूमधाम सें किया गया

जानकारी के अनुसार तहसील परिसर में ज्येष्ठ माह के अंतिम पावन बड़े मंगल के पावन अवसर पर अधिवक्ताओ ने बिशाल  भंडारा का आयोजन किया  भंडारा शुरू होने सें पूर्व तहसीलदार आरती यादव के साथ बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप मेनरो सँग अधिवक्ता शारदा प्रसाद राणा, राजीव शुक्ला, श्रीश द्विवेदी, गगन मिश्रा, राम प्रकाश पाल, मधु सूदन  तिवारी आदि  अधिवक्ताओ ने विधि विधान सें बजरंगबली  भगवान हनुमान जी पूजन करकें भोग लगाया, इसके बाद शुरू हुए भंडारा में शामिल हुए तहसील के समस्त अधिवक्ताओ सँग वादकारियों  ने उत्साह सें शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया इस विशाल आयोजन में तहसील के सभी अधिवक्ताओं ने सक्रिय योगदान दिया

कोई टिप्पणी नहीं