Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अनवर इलेवन को हराकर इफ्तिखार इलेवन ने किया मझगई नाइट कप ट्रॉफी पर कब्जा

 अनवर इलेवन को हराकर इफ्तिखार इलेवन ने किया मझगई नाइट कप ट्रॉफी पर कब्जा  


 @डीपी मिश्रा

पलिया कलां (खीरी)तहसील  इलाका  के कस्बमझगई के केन ग्रोवर्ष स्कूल मैदान पर संपन्न हुये मझगई प्रीमियर लीग नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इफ्तिखार इलेवन ने अनवर इलेवन को सात रनों से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया, मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भवानी शंकर महेश्वरी बंटी भैया और जिला महामंत्री भाजपा विनोद लोधी के द्वारा फीता काटकर और टास उछालकर व सामूहिक राष्ट्रगान के साथ फाइनल मैच की शुरुआत हुई, इफ्तिखार इलेवन ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया निर्धारित 12 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 65 रनों का स्कोर खड़ा कर अनवर इलेवन को जीत के लिए 66 रनो का लक्ष्य दिया, लक्ष्य का पीछा करने उतरी अनवर इलेवन की टीम निर्धारित 12 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 58 रनों पर सिमट गयी, विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ पचीस हजार और उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ ग्यारह हजार रुपये की धनराशि अतिथियों के द्वारा दी गयी, आयोजन समिति के अध्यक्ष व भाजपा नेता एडवोकेट विकास गुप्ता ने सभी अतिथियों व कमेटी का आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर नगर अध्यक्ष भाजपा पलिया उदयवीर सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नवीन पांडे, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि अवधेश गुप्ता, सहकारी समिति अध्यक्ष दिनेश दीक्षित, राजेश मिश्रा, डा. सरताज मोहम्मद, डा. शिवनंदन, निजामुद्दीन खान, रामू पटेल, अमित मिश्रा मीतू, अरबाज शाह्, हुरमत अली, साहिल, राहीद, निहाल मिश्रा, विवेक पांडे, शादाब उस्मानी, फिरोज खान, अनुज गुप्ता छोटू सहित अनेको लोग मौजूद रहे।।

कोई टिप्पणी नहीं