किसानों को निर्धारित दर पर गुणवत्तायुक्त उर्वरक उपलब्ध कराए जाने हेतु उप कृषि निदेशक की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित।
किसानों को निर्धारित दर पर गुणवत्तायुक्त उर्वरक उपलब्ध कराए जाने हेतु उप कृषि निदेशक की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित।
श्री न्यूज 24 से मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला की बड़ी खबर
उर्वरकों की जमाखोरी और कालाबाजारी ना की जाए और ना ही निर्धारित दर से अधिक दरों पर बिक्री किया जाए.......उप कृषि निदेशक।
अमेठी। किसानों को निर्धारित दर पर गुणवत्ता युक्त उर्वरक उपलब्ध कराए जाने के लिए उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। बैठक में सहकारिता विभाग, इफको, जनपद प्रतिनिधि उर्वरक विनर्माता कंपनी एवं जनपद के समस्त थोक उर्वरक विक्रेता उपस्थित रहे। बैठक में उप कृषि निदेशक ने सभी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया कि किसानों को निर्धारित दर पर गुणवत्ता युक्त उर्वरक उपलब्ध कराई जाए, उर्वरकों की जमाखोरी अथवा कालाबाजारी ना की जाए और ना ही निर्धारित दर से अधिक दरों पर बिक्री किया जाए अन्यथा की स्थिति में संबंधित उर्वरक विक्रेता के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कृषकों को उनकी जोत/कृषित भूमि के आधार पर ही बोई गई फसल की संस्तुतियों के अनुरूप उर्वरकों की बिक्री की जाए जिससे समस्त कृषकों को उनकी आवश्यकता के अनुसार उर्वरक उपलब्ध हो सके। उर्वरकों की बिक्री/वितरण कृषक के आधार कार्ड पर पीओएस मशीन में बायोमेट्रिक लेने के उपरांत ही किया जाए तथा कृषक को कैश मेमो/पीओएस मशीन से निकलने वाली पर्ची अवश्य दी जाए।
उन्होंने कहा कि 10 बोरी से अधिक उर्वरक क्रय करने वाले कृषकों की उपलब्ध भूमि एवं फसल की बुवाई अपने स्तर से सुनिश्चित करने के पश्चात ही उर्वरक का विक्रय किया जाए, थोक उर्वरक द्वारा उन्हीं फुटकर विक्रेताओं को उर्वरक की आपूर्ति की जाए जिनका वह फॉर्म ओ जारी किए हैं। वितरण पंजिका में बिक्री का अंकन किया जाए जिससे कृषकों का विवरण, पता, मोबाइल नंबर, कृषित भूमि, बोई गई फसल व क्रय की गई उर्वरक, उर्वरक का मूल्य आदि अंकित किया जाए तथा प्रत्येक दिन की बिक्री को स्टाक पंजिका में अंकित कर अवशेष प्रमाणित किया जाए। बैठक में जिला कृषि अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, अपर जिला कृषि अधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी इफको, मुख्य प्रबंधक पीसीएल, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, तथा थोक व फुटकर उर्वरक विक्रेता उपस्थित रहे।
Post a Comment