खण्ड विकास अधिकारी बहादुरपुर ने बताया कि पंचम वित्त आयोग/15वॉ वित्त आयोग फॉर्म का करें पंजीकरण
खण्ड विकास अधिकारी बहादुरपुर ने बताया कि पंचम वित्त आयोग/15वॉ वित्त आयोग फॉर्म का करें पंजीकरण
श्री न्यूज़ 24 से मंडल प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला की बड़ी खबर
योजनाओं के तहत कराये जाने वाले निर्माण कार्य के लिए विकास खण्ड स्तर पर इच्छुक डी श्रेणी के फर्मो का पंजीकरण करने हेतु विज्ञप्ति में प्रकाशित तिथि से 25 दिवस के अन्दर सम्बन्धित पटल पर पंजीयन हेतु आवेदन किया जा सकता है। इस क्रम में उन्होंने बताया कि इच्छुक फर्म द्वारा हैसियत, चरित्र, अनुभव प्रमाण पत्र, जी0एस0टी0 नम्बर, पैनकार्ड, 2 फोटोग्राफ एवं आधार कार्ड सहित एन0एस0सी0/एफ0डी0 रू0 50000/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति के लिए रू0 25000 खण्ड विकास अधिकारी बहादुरपुर के पक्ष में बन्धक होने के साथ उक्त अभिलेख एवं पंजीकरण हेतु धनराशि जमा करना अनिवार्य होगा
श्री न्यूज़ 24 से मंडल प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला शुकुल बाजार अमेठी से बड़ी खबर
Post a Comment