उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ प्रियंका मौर्या ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र का किया स्थलीय निरीक्षण।
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ प्रियंका मौर्या ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र का किया स्थलीय निरीक्षण।
श्री न्यूज़ 24 से मंडल प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला की बड़ी खबर
जिला अमेठी। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ प्रियंका मौर्या ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संग्रामपुर तथा विकासखंड बहादुरपुर के ब्राह्मणी में आंगनबाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सर्वप्रथम आयोग की सदस्य ने संग्रामपुर पहुंचकर मां कालिकन धाम मंदिर में दर्शन पूजन किया तदोपरांत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण कर बच्चों से पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली एवं संबंधित वार्डेन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूरे विद्यालय परिसर का गहनता से निरीक्षण किया, बच्चों के रहने, खाने-पीने, उनके भोजन की गुणवत्ता, पढ़ाई-लिखाई आदि का बारीकी से जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने विद्यालय में पौधरोपण भी किया। तत्पश्चात
विकासखंड बहादुरपुर के ब्राह्मणी में आंगनबाड़ी केंद्र में पहुंचकर दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा 6 माह के बच्चों को प्रथम बार अन्नप्राशन कराया तदोपरांत प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर बच्चों से पढ़ाई के संबंध में जानकारी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में पौधारोपण भी किया। निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
श्री न्यूज़ 24 से मंडल प्रमुख शुक्ल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला
Post a Comment