Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बदलापुर में महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर, कर ली आत्महत्या

 बदलापुर में महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर, कर ली आत्महत्या


बदलापुर (जौनपुर)

जिले में रेलवे स्टेशन श्रीकृष्णा नगर के पूरब सरायहरखू- श्रीकृष्णा नगर रेलवे स्टेशन के बीच ऊदपुर घाटमपुर गांव के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ महिला की मौत हो गयी। घटना रविवार अल सुबह की है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जौनपुर की जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ऊदपुर घाटमपुर की निवासिनी कुसुम देवी 52 वर्ष पत्नी रमापति प्रजापति ने गृह कलह से ऊब कर हावड़ा से हरिद्वार जानें वाली कुम्भ एक्सप्रेस के सामने कूद कर जान दे दी। शव रेल की पटरी के बीच पड़ा रहनें के कारण रेलवे स्टेशन श्रीकृष्णा नगर के स्टेशन अधीक्षक चन्दन कुमार ने घटना की सूचना जीआरपी जौनपुर को दिया। इसी बीच रेलवे ट्रैक पर महिला के शव पाए जाने की खबर ऊदपुर घाटमपुर गांव के लोगों को हुई। चूंकि कुसुम देवी रात से ही घर से गायब थीं।

जिनकी खोज बीन परिजनों द्वारा किया जा रहा था। परिजन जब रेलवे ट्रैक पर पहुंचें तो पहचान होने पर चीख पुकार मच गई। इधर वाराणसी से लखनऊ की ओर जा रही वन्दे भारत एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक से शव न हटाए जाने के कारण सुबह 4 बजे से 5.5 बजे तक खड़ी रही। हलांकि सूचना मिलने के बाद बदलापुर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्ज लेते हुए अग्रिम कार्रवाई में लग गई है।

कोई टिप्पणी नहीं