Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बृज मौर्या ने की पलिया कलां विधान सभा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक

बृज मौर्या ने की पलिया कलां विधान सभा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक



श्री न्यूज़ 24/अदिति अख़बार 

राजू सिंह 

पलिया कलां 


पलिया कलां विधान सभा के अंतर्गत नगर व क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक पलिया कलां नगर में हुई, जिसमें वर्तमान परिदृश्य में कांग्रेस संगठन एवं कार्यकर्ताओं के बीच संवाद को गति देने वं पार्टी की विचारधारा एवं नीतियों के प्रचार प्रसार हेतु मेहनत एवं लगन से जुटने एवं डटने पर आपसी सहमति बनी। 

बैठक में किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व कॉर्डिनेटर जनपद हाथरस बृज मौर्य ने कहा कि वर्तमान संगठन पदाधिकारियों द्वारा किसी व्यक्ति विशेष के लिए कार्य न करके पार्टी समर्पण की भावना से कार्य करें  साथ ही समय समय पर आपस में मिल बैठ कर क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने हेतु कार्य करते  रहें ।

जिला उपाध्यक्ष मो. अख्तर ने हर बूथ पर 2 बूथ अध्यक्ष बनाने पर जोर दिया।

जिला महासचिव आबिद हुसैन ने प्रस्ताव रखा कि हर महीने कम से कम ऐसी बैठक अवश्य रखी जाए ।

बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त पूर्व जिलाध्यक्ष आउटरीच अमर गुप्ता, पूर्व प्रधान रामचंदर सिंह, पूर्व ब्लॉक उपाध्यक्ष आदिल खां एवं मो. हाशिम, वशिष्ठ कांग्रेसी बिकाऊ प्रसाद, संजय, इरशाद अली, सरजील अली, योगेश चन्द्र गुप्ता, राजेश यादव संदीप गौतम आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं