Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

सावन में बोल बम तारकेश्वर कांवरिया संघ ने सेवाशिविर का आयोजन किया

 सावन में बोल बम तारकेश्वर कांवरिया संघ ने  सेवाशिविर का आयोजन किया 



जौनपुर /सुईथाकला 


जौनपुर के सुईथाकला निवासी रामेश्वर गुप्ता हावड़ा भारती साहू समाज के अध्यक्ष के नेतृत्व में

हावड़ा भारतीय साहू समाज के अंतर्गत हावड़ा भारतीय युवा साहू संगठन के द्वारा विगत 20.7.2025 दिन रविवार के दिन सावन मास के पावन अवसर पर हावड़ा के फासी तल्ला मोड हावड़ा मैदान से टिकियापाड़ा स्टेशन तक एक महा बोल बम शोभा यात्रा कावरिया सेवा शिविर के तहत आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में सभी समाज के लोगों ने अपना योगदान दिया उसके बाद तारकेश्वर में एक एक विशाल शिविर का आयोजन किया गया जिसमें हावड़ा भारतीय साहू समाज के। सभी पदाधिकारी एवं सदस्य और युवा साहू संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य और हावड़ा कोलकाता के सभी समाज के पदाधिकारी सम्मिलित हुए इस कार्यक्रम की सफलता के लिए हावड़ा भारतीय साहू समाज के अध्यक्ष और युवा साहू संगठन के सचिव और सिविर अध्यक्ष  एवं सचिव ने सभी को धन्यवाद दिए

कोई टिप्पणी नहीं