Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

सिविल सर्विसेज चयन/ट्रायल्स होने वाली जिला/मण्डल/प्रदेश स्तरीय निर्धारित खेलों के कार्यक्रम में अधिकारी/कर्मचारी कर सकतें हैं प्रतिभाग।

सिविल सर्विसेज चयन/ट्रायल्स होने वाली जिला/मण्डल/प्रदेश स्तरीय निर्धारित खेलों के कार्यक्रम में अधिकारी/कर्मचारी कर सकतें हैं प्रतिभाग।






श्री न्यूज़ 24 से मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला



जिला  अमेठी। शासन के निर्देश के क्रम में उप क्रीड़ा अधिकारी शमीम अहमद ने अवगत कराया है कि राज्य कर्मचारियों के कल्याणार्थ खेल के विकास तथा शारीरिक संवर्धन की ओर शासन द्वारा अधिक ध्यान दिया जा रहा है। वर्ष 2025-26 में सिविल सर्विसेज जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन डॉ० भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, अमेठी में दिनांक 08 अगस्त, 2025 को प्रातः 10:00 बजे से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टेनिस, वॉलीबाल, तैराकी, बास्केटबाल, बैंडमिन्टन, टेवुल टेनिस, कबड्डी, शतरंज, भारोत्तोलन एंड बेस्टफिजिक, एथलेटिक्स, फुटबाल, कैरम, ब्रिज, कुश्ती, पावर लिफ्टिंग, क्रिकेट, हाकी जिला स्तरीय ट्रायल्स दिनांक 08 अगस्त, 2025 को समस्त खेलों का चयन/ट्रायल्स प्रातः 10:00 बजे डॉ० भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, अमेठी में आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि मण्डल स्तरीय ट्रायल्स दिनांक 12 व 13 अगस्त, 2025 को सभी चयन/ट्रायल्स डॉ० भीमराव अम्बेडकर 



अन्तर्राष्ट्रीय कीड़ा शंकुल डाभासेमर, अयोध्या स्टेडियम में होंगे तथा प्रदेश स्तरीय ट्रायल्स की तिथि 20 व 21 अगस्त, 2025 को टेनिस अयोध्या में, वोलीबाल आगरा में, तैराकी सिद्धार्थनगर में, बास्केटयाल गोरखपुर में, बैंडमिन्टन म्यौहाल प्रयागराज में, टेबुल टेनिस रायबरेली में, कबड्‌डी प्रतापगढ़ में, शतरंज लखनऊ में, भारोत्तोलन एंड बेस्टफिजिक आगरा में, एथलेटिक्स वाराणसी में, फुटबाल सीतापुर में, कैरम कानपुर में, ब्रिज लखनऊ में, कुश्ती बलिया में, पावर लिफ्टिंग गाजियाबाद में, क्रिकेट आजमगढ़ में,  हाकी रामपुर में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उक्त सिविल सर्विसेज चयन/ट्रायल्स में पूर्ण रूप से सरकारी अधिकारी/कर्मचारी ही भाग ले सकते है। भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपने विभाग से चयन/ट्रायल्स में भाग लेने सम्बन्धी अनुमति प्रपत्र चयन/ट्रायल्स के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य है। बिना 


अनुमति प्रपत्र के चयन/ट्रायल्स में भाग लेना सम्भय नहीं होगा। जिला/मण्डल/प्रदेश स्तरीय चयन/ट्रायल्स में भाग लेने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को डियूटी पर माना जायेगा तथा इनके यात्रा-भत्ता आदि जैसे भी स्थिति हो का भुगतान उनके स्वयं के विभाग द्वारा किया जायेगा। जनपद स्तर पर सफल खिलाड़ियों को मण्डलीय चयन/ट्रायल्स दिनांक 12 व 13 अगस्त, 2025 को भाग लेना होगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की गाइड लाईन के 




अनुसार सिविल सर्विसेज में आटोनोमस बाड़ी जैसे परिषद/बोर्ड/नगर निगम/पंचायत/पुलिस विभाग के कर्मचारी (अध्यापक/ सहायक अध्यापक आदि) भाग नहीं ले सकते हैं। प्रतिभाग करने वाले खिलाडी को नाम, आई०डी० नम्बर सहित, जन्मतिथि, विभाग का नाम जहाँ सेवारत है, सेवा में आने की तिथि एवं वर्तमान तैनाती की तिथि, सेवा का प्रकार नियमित/दैनिक विभाग पूर्ण सरकारी विभाग अथवा भोगी आटोनोमस/आर्गनाइजेशन की जानकारी देना अनिवार्य है।




श्री न्यूज़ 24 से मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला

कोई टिप्पणी नहीं