Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

डॉ अरविंद पाण्डेय बदलापुर सीएचसी के नये अधीक्षक

 डॉ अरविंद पाण्डेय बदलापुर सीएचसी के नये अधीक्षक 



बदलापुर जौनपुर 

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक पद पर सोमवार को डॉक्टर अरविंद पाण्डेय ने कार्यभार संभाला है। वह विगत तीन वर्षों से चिकित्साधिकारी के पद पर बदलापुर सीएचसी में कार्यरत हैं।  बतौर अधीक्षक डॉक्टर पाण्डेय ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्र प्रतिनिधियों से बताया कि शासन की मंशा के मुताबिक स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए सदैव तत्पर रहते हुए योजनाओं को जनता के बीच क्रियान्वित किया जाएगा। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अधीक्षक पद पर रहे डिप्टी सीएमओ डॉक्टर अरुण यादव अब जिला मुख्यालय पर डिप्टी सीएमओ का अपना मूल दायित्व संभालेंगे। डॉ पांडे के अधीक्षक पद पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों एवं क्षेत्रीय लोगों में भारी प्रसन्नता व्याप्त है।   गौरतलब है कि वर्ष 1994 में गांव में छ मवेशियों व दो बच्चों को आग के बीच जान जोखिम में डालकर बचाने के प्रकरण में देश के तत्कालीन राष्ट्रपति पंडित शंकरदयाल शर्मा तथा प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से नवाजा था। उस समय डॉ पाण्डेय कक्षा सात के छात्र थे।

कोई टिप्पणी नहीं