पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अखिलेश यादव से मिले सपा कार्यकर्ता,जोरदार स्वागत
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अखिलेश यादव से मिले सपा कार्यकर्ता,जोरदार स्वागत
सुल्तानपुर। बल्दीराय प्रधान संघ अध्यक्ष व वरिष्ठ सपा नेता श्रीपाल पासी और मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड इसौली विधानसभा अध्यक्ष नूर आलम ने गुरुवार की रात पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन 90 के पास मुलाकात की।पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आजमगढ़ से लखनऊ की ओर जा रहे थे। इस दौरान उनके काफिले के रुकते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और सभी ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए उनका अभिवादन किया।पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया।इस मौके पर इसौली विधानसभा सचिव तुफैल अहमद कुन्नू,शानू खान, राजेंद्र मौर्य, साहिल खान, गुलफाम खान, बैरम खान, धर्मेंद्र कुमार रावत, दानिश खान, आवेश खान, रिजवान खान, मोहम्मद हलीम, सोनू कोरी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।अदिति न्यूज़ 24वियूरो चीफ शेष कुमार सिंह सुल्तानपुर की रिपोर्ट
Post a Comment