Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अनुशासन व आदर्श के प्रतीक थे शालिकराम

 अनुशासन व आदर्श के प्रतीक थे शालिकराम 


तेजी बाजार(जौनपुर)

पूर्व प्रवक्ता व सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शालिग्राम यादव के निधन पर जन्नौर स्थित सरिता इंटर कॉलेज में आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा  कार्यक्रम में लोगों को  संबोधित करते हुए पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव ने कहा वह एक अनुशासित अध्यापक के रूप में समाज में अपनी एक अमिट छाप छोड़ गए हैं। उनकी अध्यापन शैली व शिक्षण उपलब्धियों की प्रशंसा सर्व समाज करता है। उनके शिष्य में डॉक्टर,इंजीनियर प्रोफेसर के रूप में समाज को एक नई दिशा दे रहे हैं। पार्टी के एक अनुशासित समर्पित पदाधिकारी के रूप में पार्टी के लोगों को एक सूत्र में बांधने के साथ सदैव उनमें उत्साह व उमंग का संचार किया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य राज बहादुर यादव ने कहा शालिग्राम शिक्षा के के क्षेत्र में समाज को एक नई दिशा देने के साथ आदर्श व्यक्तित्व के धनी थे। 

इस दौरान जयनाथ यादव,जय सिंह, लालजी यादव,पूर्व प्रधानाचार्य राम बोथ पांडे,दिनेश मिश्रा प्रबंधक, अनिल यादव प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश महामंत्री, डॉ मनोज सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश यादव, जयप्रकाश यादव, पूर्व प्रमुख रमापति यादव, राजीव कुमार सिंह समेत सैकड़ो गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं