Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

जनरल सर्जन डा. मूलचंद पटेल सीएचसी बदलापुर में संभाला कार्यभार

 जनरल सर्जन डा. मूलचंद पटेल सीएचसी बदलापुर में संभाला कार्यभार 



 जौनपुर(बदलापुर)शासन ने सीएचसी बदलापुर में सर्जन पद पर जो जिम्मेदारी  सौंपी है  उसका निष्ठित भाव से ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे। यह बातें सीएचसी बदलापुर में सर्जन के पद कार्य भार ग्रहण करने के दौरान मंगलवार को डॉ मूलचंद ने कही। मूलतः सुजानगंज थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव निवासी डॉ मूलचंद पटेल बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में कुशाग्र थे। उनकी प्रारम्भिक शिक्षा दीक्षा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में हुई थी। मुंगराबादशाहपुर के सर्वोदय इन्टर कालेज से बीएससी करने के बाद वह कानपुर से  नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर दिल्ली से एमबीबीएस करने के बाद वहीं से एम एस भी किया। बदलापुर में जनरल सर्जन के पद पर डॉ मूलचंद पटेल की पहली पोस्टिंग है। सर्जन पद पर बदलापुर में नियुक्ति होने से क्षेत्रीय लोगों को अब भारी राहत मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं