अग्निशमन विभाग द्वारा कावंड शिविरो की गई चैकिंग
अग्निशमन विभाग द्वारा कावंड शिविरो की गई चैकिंग
मोहित त्यागी
गाजियाबाद, 14 जुलाई 2025। गाजियाबाद में कावंड यात्रा के सफल, सुरक्षित एवं व्यवस्थित संचालन हेतु अग्निशमन तथा आपात सेवा गाजियाबाद द्वारा यात्रा पथ मे पडने वाले अस्थाई शिविरो एवं रात्रि विश्राम स्थलों का अग्नि सुरक्षा के दृष्टिकोण से चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान शिविरो मे अग्निशमन उपकरणो जैसे-फायर एक्सटिग्यूशर, पानी की उपलब्धता, विधुत तार सुरक्षा आदि के साथ-साथ शिविरो मे संचालित रसोई जहॉ पर गैस चूल्हा, सिलेण्डर आदि का प्रयोग किया जाता है, की जांच की गई, जांच के दौरान शिविरो मे उपलब्ध आयोजको/उपलब्ध कार्यकताओ को आकस्मिकता के समय अग्निशमन उपकरणो के संचालन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सभी आयोजको को अपने शिविर मे आपातकालीन नम्बरो की सूची बोर्ड पर प्रदर्शित करने एवं सुरक्षा मानको का पालन करने हेतु अवगत कराया गया।
कावंड यात्रा के दौरान आयोजको, स्वयंसेवी एवं कार्यकर्ताओ से अपील की गई कि वे यात्रा अवधि मे अग्नि सुरक्षा के नियमो का कडाई से पालन करे। किसी भी आपात स्थिति मे जिला कंट्रोल रूम, नजदीकी फायर स्टेशन,पुलिस स्टेशन पर तत्काल सूचना दे।
Post a Comment