शुकुल बाजार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी फरार चल रहे अपराधी को किया गिरफ्तार
शुकुल बाजार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी फरार चल रहे अपराधी को किया गिरफ्तार
श्री न्यूज़ 24 से मंडल प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला की बड़ी खबर
जिला अमेठी के शुकुल बाजार से बड़ी खबर अपराधियों के घर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक जनपद अमेठी श्री शैलेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण श्रीमान क्षेत्राधिकार महोदय मुसाफिरखाना श्री अतुल सिंह के निर्देशन में थाना बाजार शुकुल जनपद अमेठी पुलिस द्वारा अभियुक्त भोले पुत्र ओमवीर उर्फ पप्पू निवासी ग्राम उधमपुर थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद उम्र 30 वर्ष जो थाना हाजा से मुकदमा संख्या 106 / 22
धारा420 467 468 471 बाद में वांछित था को उच्च गांव टोल प्लाजा के पास संपर्क मार्ग के पास वहद ग्राम उच्च गांव थाना बाजार शुक्ला जनपद अमेठी को दिनांक 5.7.2025 समय 12:50 बजे गिरफ्तार किया गया इसके संबंध नियमानुसार आवश्यक विधिक
कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है #गिरफ्तारी का नचुनाव टोल प्लाजा के पास संपर्क मार्ग के पास वहद ग्राम उच्च गांव थाना बाजार शुकुल जनपद अमेठी से किया गया गिरफ्तार
,,गिरफ्तारी करने वाली टीम#निरीक्षक अनिल कुमार सिंह क्राइम ब्रांच अमेठी
उप निरीक्षक सतीश चंद्र थाना बाजार शुकुल
कांस्टेबल संदीप कुमार थाना बाजार शुकुल
न्यूज़ 24 से मंडल ब्यूरो चीफशुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला की बड़ी खबर
Post a Comment