गुरुकुल ऐकेडमी बच्चों ने मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में जीते पदक, किया सम्मानित
गुरुकुल ऐकेडमी बच्चों ने मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में जीते पदक, किया सम्मानित
श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़
राजू सिंह
पलिया कलां
गुरुकुल ऐकेडमी पलिया कलां में प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया | दिनांक चार व पांच जुलाई 2025 को एल.पी. एस. लखीमपुर में ताइकमांडो मार्शल आर्ट की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था| गुरुकुल समेत विभिन्न टीमों के लगभग पचास खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता की| बोर्ड द्वारा आयोजित जोनल लेवल की इस प्रतियोगिता में गुरुकुल के नौनीहालो ने ने भिन्न भिन्न वर्गों मे अपनी योगिता सिद्ध की | कक्षा सात की अग्रिमा मौर्या व आरव माहेश्वरी कक्षा दस के वरदान गुप्ता व कक्षा ग्यारह के कृष्णा वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता |उसी जगह कक्षा छः की भाव्य गुप्ता ने दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक प्राप्त कर विजयी खिलाड़ियों को प्रार्थना सभा में सम्मानित किया गया | विद्यालय प्रबंधक मुकेश अग्रवाल व अध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला
ने टीम कोच वंश भदौरिया को बधाई दी तथा सभी खिलाड़ियों के प्रयासों को सराहा | इन्होने ने कहा की रुचिकर क्षेत्रों में बच्चों के विकास के अवसर उपलब्ध कराने हेतु विद्यालय सदैव तत्पर है | डिसिप्लिन इंचार्ज वृज मोहन ने बच्चों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |
Post a Comment