Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अमेठी जिलाधिकारी के निर्देश पर कृषि विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा उर्वरक बिक्री केंद्रों पर की गई छापेमारी।

अमेठी जिलाधिकारी के निर्देश पर कृषि विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा उर्वरक बिक्री केंद्रों पर की गई छापेमारी।




श्री न्यूज़ 24 से मंडल प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला की



अमेठी। जिला कृषि अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आज कृषि विभाग की दो संयुक्त टीमों द्वारा उर्वरक बिक्री केंद्रों पर छापेमारी की गई। जिसमें एक टीम में उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र कुमार तथा जिला कृषि अधिकारी ने बहादुरपुर, तिलोई, सिंहपुर के लगभग 10 दुकानों पर छापेमारी की गई तथा एक नमूना डीएपी का संग्रहित किया गया। जिसमें संजय कुमार मित्तल बहादुरपुर, (एक नमूना), किसान सेवा केंद्र जायस बहादुरपुर, जायसवाल खाद भंडार, किसान सेवा केंद्र बहादुरपुर, रवि ट्रेडर्स शाहमऊ, एग्री जंक्शन मोहनगंज, किसान सेवा केंद्र फूला आदि पर छापेमारी की गई, सहकारी समिति फूला निरीक्षण के समय बंद पाया गया जिसको कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। दूसरी टीम में भूमि संरक्षण अधिकारी संदीप कुमार तथा अपर जिला कृषि अधिकारी अंकुर सिंह के द्वारा बहादुरपुर से फुरसतगंज तक छापेमारी की गई जिसमें मौर्या ट्रेडर्स बाबूगंज, प्रिज्म ट्रेडर्स बाबूगंज पर छापेमारी की गई जिसमें कमियां पाए जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। जिला कृषि अधिकारी द्वारा सभी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि बिक्री रजिस्टर में कृषक का 



नाम, पता एवं मोबाइल नंबर जरूर लिखें जिससे बिक्री के बाद उसका सत्यापन किया जा सके, कृषकों को निर्धारित दर पर बिना टैगिंग के उर्वरक का वितरण किया जाए और अपने प्रतिष्ठान पर रेट बोर्ड, स्टाक रजिस्टर, कैश मेमो अवश्य मेंटेन रखें यदि किसी दुकान पर उक्त अभिलेख नहीं पाए गए एवं पीओएस मशीन एवं भौतिक स्टाक में भिन्नता पर संबंधित के खिलाफ उर्वरक नियंत्रण अधिनियम 1985 के तहत कार्यवाही की जाएगी। उप कृषि निदेशक के द्वारा फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि उर्वरक विक्रेता एक फ्लेक्सी बनवाकर दुकान पर टांगें जिससे कृषकों को पता चल सके कि उर्वरक उपलब्ध है। जिला कृषि अधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि आज रात में इफको की 50 एमटी डीएपी रायबरेली से प्राप्त होने वाली है जिसको कल सुबह से ही सरकारी समितियां पर भेजा जाएगा उक्त के अतिरिक्त पूर्व से स्टाक में उपलब्ध 500 एमटी डीएपी सहकारी समितियां पर भेजी जा रही है इस प्रकार जनपद में माहवार लक्ष्य के सापेक्ष पर्याप्त मात्रा में डीएपी एवं यूरिया उपलब्ध है।




श्री न्यूज़ 24 से  मंडल प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला

कोई टिप्पणी नहीं