मकान की छत दीवार सहित सड़क से गुजरने वाले लकड़ी के ठेला पर जा गिरी !
मकान की छत दीवार सहित सड़क से गुजरने वाले लकड़ी के ठेला पर जा गिरी !
मोहल्ला महाराज नगर निकट माथुर चक्की पुराने मकान को तोड़कर किए जा रहे निर्माण में मकान की छत दीवार सहित सड़क से गुजरने वाले लकड़ी के ठेला जिस पर सामान लदा था जा गिरी l लकड़ी का ठेला टूटा l पूरा सामान तखत ,बक्सा ,मशीन इत्यादि सब टूट गए l घटना के वक्त पास खेल रहे बच्चे बाल बाल बच्चे l दो मजदूर घायल हुए जिसमें एक को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजा l मकान को तोड़ते समय घोर लापरवाही l मकान को तोड़ते समय लापरवाही की वजह से पास पड़ोस के लोग नाराज
Post a Comment