स्वर्गीय श्री कृष्ण प्रधान की स्मृति शेष में शिव मंदिर का निर्माण कार्य हुआ पूरा किया जा रहा रुद्राभिषेक!
स्वर्गीय श्री कृष्ण प्रधान की स्मृति शेष में शिव मंदिर का निर्माण कार्य हुआ पूरा किया जा रहा रुद्राभिषेक!
श्री न्यूज 24/अदिति न्यूज
विनय शुक्ला
कमलापुर-सीतापुर
विकास खण्ड कसमण्डा क्षेत्र की ग्राम पंचायत उसरी के प्रधान स्वर्गीय श्रीकृष्ण रावत ने मजरा गढ़ी के ग्रामीणो की मांग पर गांव मे शिव मंदिर निर्माण का कार्य शुरू कराया था उसी दौरान ह्रदय गति रुकने से उनका आकस्मिक निधन हो गया था उनके निधन से कुछ माह पहले उनके बड़े बेटे का निधन हो गया था उक्त मंदिर निर्माण कार्य को प्रधान के छोटे बेटे राहुल रावत द्वारा पूर्ण कराकर मंदिर मे शिव लिंग की स्थापना के लिए श्रावण मास के प्रथम दिन शुक्रवार से महामृत्युंजय मंत्र का जाप राहुल रावत व उनकी पत्नी के द्वारा आचार्यो ने विधि-विधान से आरती पूजन करके शुरू कराया कार्यक्रम मे पहुचे कसमण्डा स्टेट के कुवर दिनकर प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष कमलापुर प्रदीप कुमार सिंह, जिलापंचायत सदस्य दीपक शुक्ला, सचिव रागिनी शर्मा, पंचायत मित्र अरविंद सिंह, पूर्व गन्ना समित कमलापुर डायरेक्टर प्रतिनिध सत्यपाल सिंह, सरोज शुक्ला, प्रदीप शुक्ला, अनूप शुक्ला, राम अवतार, चेतराम, रामप्रसाद,अनुराग सिंह, प्रधान प्रतिनिधि भगवान दीन ,सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने पूजन कार्यक्रम मे भाग लिया
Post a Comment