Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

आई0टी0आई0 गौरीगंज में रोजगार मेला 14 जुलाई व विश्व युवा कौशल दिवस पर कौशल यूथ आइकान सम्मान समारोह, कौशल प्रदर्शनी का आयोजन 15 जुलाई को।

आई0टी0आई0 गौरीगंज में रोजगार मेला 14 जुलाई व विश्व युवा कौशल दिवस पर कौशल यूथ आइकान सम्मान समारोह, कौशल प्रदर्शनी का आयोजन 15 जुलाई को।





श्री   न्यूज़  24 से मंडल प्रमुख शुक्ल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला की बड़ी खबर



जिलाअमेठी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य विवेक कुमार ने बताया कि जनपद के बेरोजगार युवकों एवं युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर राजकीय आई0टी0आई0 गौरीगंज में कौशल विकास मिशन, आई0टी0आई0 एवं सेवायोजन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जनपद स्तर पर 14 जुलाई को वृहद् रोजगार मेले एवं 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर 11 प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षार्थियों को कौशल यूथ आइकान सम्मान समारोह तथा प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उक्त रोजगार मेले में 10 से अधिक विभिन्न सेक्टरों की नेशनल एवं मल्टीनेशनल कम्पनियॉ प्रतिभाग करेंगी जो 8वीं, 10वीं, 12वीं पास से लेकर उ0प्र0 कौशल विकास मिशन एवं आई0टी0आई0 पास अभ्यर्थियों को 14 जुलाई को रोजगार प्रदान करेंगी तथा आयोजित रोजगार मेले में बेरोजगार युवकों एवं युवतियॉ सभी दस्तावेज (बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों) के साथ प्रतिभाग कर सकते है।




शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला की बड़ी खबर मंडल ब्यूरो चीफ

कोई टिप्पणी नहीं