Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

आई0टी0आई0 में प्रवेश हेतु तृतीय चरण के परिणाम घोषित, प्रवेश की अन्तिम तिथि 7 अगस्त तक।

आई0टी0आई0 में प्रवेश हेतु तृतीय चरण के परिणाम घोषित, प्रवेश की अन्तिम तिथि 7 अगस्त तक।

श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला

जिला  अमेठी से बड़ी खबर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नोडल/प्रधानाचार्य डॉ0 विवेक कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उ0प्र0 द्वारा चल रहे राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों 

(आई0टी0आई0) में सत्र 2025-26 हेतु तृतीय चरण व राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का द्वितीय चरण के आवंटन के पश्चात उच्चीकरण का चयन परिणाम घोषित किया जा चुका है। इस क्रम में उन्होंने बताया कि चयन परिणाम के सम्बन्ध में अभ्यर्थी अपने चयन परिणाम की जानकारी वेबसाइट http://www.scvtup.in अथवा https://www.upvesd.gov.in/dte पर देख सकते है व तृतीय चरण की प्रवेश तिथि 31 जुलाई 2025 से 05 अगस्त 2025 तक निर्धारित थी जिसे जनहित में पुनरीक्षित कर प्रवेश की अन्तिम तिथि 07 अगस्त 2025 तक विस्तारित किया गया है तथा चयनित अभ्यर्थी समस्त मूल अभिलेखों के साथ सम्बन्धित आई0टी0आई0 में पहुॅच कर प्रवेश प्राप्त करें।




 न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला

कोई टिप्पणी नहीं