Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

व्यक्तिगत श्रेणी के इच्छुक विवेकानन्द यूथ एवार्ड के लिए आवेदन पत्र करें जमा 05 सितम्बर तक।

व्यक्तिगत श्रेणी के इच्छुक विवेकानन्द यूथ एवार्ड के लिए आवेदन पत्र करें जमा 05 सितम्बर तक।





श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला




जिला  अमेठी। जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी मयंक पटेल ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में विवेकानन्द यूथ एवार्ड व्यक्तिगत श्रेणी के अन्तर्गत युवाओं (पुरुष/महिला) को विस्तृत गाइडलाइन के अनुसार राष्ट्रीय विकास एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र यथा-खेलकूद, सामाजिक वृक्षारोपण, परिवार कल्याण, अल्प बचत, रक्तदान, नशामुक्ति, जल संरक्षण, पुस्तकालय एवं वाचनालय की स्थापना एवं संचालन, जैविक खेती, सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना, स्वच्छ कार्यक्रम, राष्ट्रीय एकीकरण, साक्षरता, आपदा प्रबन्धन, मतदाता जागरुकता, स्वास्थ्य, अनुसंधान कला, संस्कृति और साहित्य, मानव अधिकारों का बढ़ावा देना, पर्यटन, पारम्परिक चिकित्सा, सक्रिय 



नागरिकता, सामुदायिक सेवा हो को राज्य सरकार द्वारा व्यक्तिगत श्रेणी का विवेकानन्द यूथ एवार्ड प्रदान किया जायेगा। इस क्रम में उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में विवेकानन्द यूथ एवार्ड व्यक्तिगत श्रेणी हेतु 01 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2025 तक किये गये कार्यों के आधार पर व्यक्तिगत श्रेणी के इच्छुक युवा आवेदन पत्र/प्रस्ताव सम्बन्धित विकास खण्ड के क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी के माध्यम से 05 सितम्बर 2025 तक जनपद के कार्यालय जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी के कक्ष संख्या-60 में जमा कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं