मेजर ध्यानचन्द जी के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय खेल दिवस-2025 के उपलक्ष्य में अम्बेडकर स्टेडियम में जूनियर बालक व बालिका वर्ग में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।
मेजर ध्यानचन्द जी के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय खेल दिवस-2025 के उपलक्ष्य में अम्बेडकर स्टेडियम में जूनियर बालक व बालिका वर्ग में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।
श्री न्यूज़ 24 से मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला
जिलाअमेठी जिला खेल कार्यालय के उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद ने बताया कि मेजर ध्यानचन्द जी के जन्मदिवस (29 अगस्त) राष्ट्रीय खेल दिवस-2025 के उपलक्ष्य में आज
जनपद के डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के दूसरे दिन जूनियर बालक/बालिका वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि मा0 सांसद प्रतिनिधि जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल एवं उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद व मो0 मोसर्रफ खॉ ने मेजर ध्यानचन्द जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। उक्त आयोजित एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले क्रमशः बालक वर्ग में 100 मी0 में अरून, मो0 दानिश, चन्दन यादव एवं 200 मी0 में चन्दन यादव, अंश मलिक, विकास गुप्ता तथा 400 मी0 में आदित्य, दीपांकर, विवेक व गोला फेंक में आदित्य मौर्य, उपेन्द्र सिंह, रविकान्त यादव एवं चक्का फेंक में आदित्य मौर्य, अभिषेक सिंह, जय सिंह ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर जीवन रक्षक राम आसरे यादव, कनिष्ठ सहायक शिव कुमार मौर्य, अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक मो0 आरिफ, मोना सिन्हा, लबली तिवारी, आरती सिंह सहित अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Post a Comment