Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना एवं प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्राप रेज्ड्यू योजना की ई-लाटरी 07 अगस्त को।

सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना एवं प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्राप रेज्ड्यू योजना की ई-लाटरी 07 अगस्त को।




 न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला



अमेठी। शासन के निर्देश के क्रम में उप कृषि निदेशक अमेठी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि  वित्तीय वर्ष 2025-26 में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना, एवं प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्राप रेज्ड्यू योजनान्तर्गत समस्त कृषि यंन्त्र कल्टीवेटर, हैरो, फार्म मशीनरी बैंक, कम्बाइन हार्वेस्टर, रोटावेटर, सुपर सीडर, मिनीराइस मिल, लेजरलैण्ड लेबलर, आयल मिल विद् फिल्टर प्रेस, स्माल गोदाम आदि कृषि यंन्त्र जो दिनांक 27.06.2025 को 



अपरान्ह 12.00 बजे से दिनांक 12.07.2025 रात्रि 12.00 बजे तक लक्ष्य से अधिक टोकन बुकिंग किये गये कृषि यंन्त्रो के आवेदको का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 07.08.2025 को समय 12.00 बजे स्थान कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में ई-लॉटरी किया जाना है। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त किसान भाई जिन्होने उपरोक्त योजनाओ में अनुदान पर यंन्त्र क्रय करने के लिए आवेदन किया है, वे किसान भाई दिनांक 07.08.2025 को समय 12.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार अमेठी में उपस्थित होने का कष्ट करें, जिससे ई- लॉटरी की प्रक्रिया की जा सके। जो किसान भाई उक्त ई-लॉटरी में अनुपस्थित होगे उन्हे उपस्थित किसान भाईयो एवं समिति के द्वारा किये गये ई-लॉटरी से चयन प्रक्रिया से सहमत माना जायेगा एवं उन्हे कोई आपत्ति नही है, ऐसा मानकर प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी।



न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला

कोई टिप्पणी नहीं