सेधरी हत्याकांड कांड की गूंज, 11 अगस्त 11बजे* को बजेगा महापंचायत का बिगुल
सेधरी हत्याकांड कांड की गूंज, 11 अगस्त 11बजे को बजेगा महापंचायत का बिगुल
पूर्व नगर उपाध्यक्ष भाजपा राघव हिंदू और विभाग संयोजक बजरंग दल अनुज तिवारी का जनजागरण अभियान — घर-घर जाकर किया आह्वान, बढ़ा जनउत्साह........
लखीमपुर खीरी। सेधरी कांड की प्रतिध्वनि अब जनमानस के हृदय में तीव्र होती जा रही है। इसी क्रम में आगामी 11 अगस्त को आयोजित होने वाली हिंदू महापंचायत को लेकर वातावरण पूरी तरह आंदोलित है।
आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के संकल्प के साथ राघव हिंदू, और अनुज तिवारी ने जनजागरण का शंखनाद कर दिया है। वे गाँव-गाँव, गली-गली और घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं कि वे इस महापंचायत में एकजुट होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएँ।जनसंपर्क के दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा "यह केवल एक पंचायत नहीं, यह हमारे स्वाभिमान, संस्कृति और सत्य के पक्ष में सामूहिक उद्घोष है।"गाँवों में लोगों के बीच चर्चा का विषय यही है कि महापंचायत में दूर-दूर से लोग पहुँचेंगे। स्थानीय बुजुर्गों का कहना है कि सेधरी कांड केवल एक घटना नहीं, बल्कि समाज को झकझोर देने वाला प्रसंग है, और इसका उत्तर सामूहिक चेतना के माध्यम से ही दिया जा सकता है।सड़कें, चौपालें और चौराहे—सब पर अब 11 अगस्त की तिथि गूँज रही है। महापंचायत का यह बिगुल हिंदू समाज की एकता का ऐसा स्वर बन सकता है, जिसकी प्रतिध्वनि आने वाले समय में दूर-दूर तक सुनाई देगी।
Post a Comment