मेजर ध्यानचन्द जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस-2025 का आयोजन अम्बेडकर स्टेडियम में 29 से 31 अगस्त तक।
मेजर ध्यानचन्द जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस-2025 का आयोजन अम्बेडकर स्टेडियम में 29 से 31 अगस्त तक।
श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला
अमेठी। जिला खेल कार्यालय के उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद ने बताया कि मेजर ध्यानचन्द के जन्मदिवस (29 अगस्त) के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस-2025 के अवसर पर 29 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक वृहद खेल एवं फिटनेस क्रियाकलापों के आयोजन हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं जनपद के डॉ0 भीमराव
अम्बेडकर स्टेडियम में आयोजित की जायेगी। इस क्रम में उन्होंने बताया कि मेजर ध्यानचन्द जी के जन्मदिवस पर जिला स्तरीय अण्डर-14 बालक वर्ग हॉकी प्रतियोगिता तथा पुरूष वर्ग भारोत्तोलन प्रतियोगिता 29 अगस्त 2025 को प्रातः 10 बजे एवं पुरूष/महिला वर्ग एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता में 100मी0, 200मी0, 400मी0, गोला व चक्का फेंक एवं वरिष्ठ नागरिक पुरूष वर्ग में 300मी0 तेज चाल, 01 कि0मी0 पैदल चाल तथा पुरूष/महिला वर्ग की संडे ऑन साइकिल खेल प्रतियोगिता 31 अगस्त 2025 को प्रातः 8 बजे आयोजित की जायेगी। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि जनपद के स्थानीय विद्यालय के खिलाड़ियों एवं स्थानीय खिलाड़ी उक्त खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु 01 दिवस पूर्व जिला खेल कार्यालय अमेठी में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है, अन्य स्थिति यथावत् रहेगी।
Post a Comment