अमेठी में खाद दुकानों का निरीक्षण, तीन विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित।
अमेठी में खाद दुकानों का निरीक्षण, तीन विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित।
जिला अमेठी। जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने आज जनपद की दो साधन सहकारी समितियों और छह निजी खाद विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अनियमितता पाए जाने पर तीन विक्रेताओं के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए। निरीक्षण के दौरान जिन
दुकानों की जांच की गई उनमें साधन सहकारी समिति गुलालपुर एवं जगदीशपुर, शंकर बीज भंडार महोना, हाजी खाद भंडार महोना, किसान खाद भंडार महोना, विशाल ट्रेडर्स महोना, अली खाद भंडार महोना तथा सोहेल खाद भंडार महोना शामिल हैं। शंकर बीज भंडार महोना पर 15 बोरी यूरिया भंडारित पाया गया, लेकिन कृषकों को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा था। किसानों ने शिकायत की कि यहां यूरिया की बिक्री जिंक आदि के साथ और निर्धारित दर से अधिक पर की जाती है। इस पर दुकान का लाइसेंस तत्काल निलंबित कर दिया गया। हाजी खाद भंडार महोना पर भी निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर यूरिया बेचे जाने और जिंक की टैगिंग पाए जाने पर लाइसेंस निलंबित किया गया। किसान सुविधा केंद्र, अहोरवा भवानी सिंहपुर के खिलाफ एसडीएम तिलोई को शिकायत मिली थी कि यहां यूरिया जिंक के साथ बेची जा रही है। सहायक विकास अधिकारी कृषि द्वारा जांच में आरोप सही पाए जाने पर लाइसेंस निलंबित कर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। वहीं, अली खाद भंडार महोना पर निरीक्षण के समय 15 किसान यूरिया खरीदते मिले। किसानों ने स्वीकार किया कि उन्हें यूरिया निर्धारित दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, किसानों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कृषक भाइयों से अपील की कि प्रति बिगहा 25 किलोग्राम से अधिक यूरिया का प्रयोग न करें। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि कल जनपद को इफको की एक रैक प्राप्त होगी, जिसमें 3168 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध होगी।
श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला
Post a Comment