Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

ग्राम पंचायतों की राष्ट्रीय रैंकिंग सुधारने के लिए पीएआई 2.0 प्रक्रिया शुरू।

ग्राम पंचायतों की राष्ट्रीय रैंकिंग सुधारने के लिए पीएआई 2.0 प्रक्रिया शुरू।

श्री न्यूज़ 24 से मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला



अमेठी। जिला पंचायतराज अधिकारी मनोज कुमार त्यागी ने बताया कि जनपद एवं ब्लॉक स्तर पर पंचायत एडवॉसमेन्ट इंडेक्स (पीएआई) संस्करण 1.0 




और 2.0 के प्रसार एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु प्रक्रिया प्रारम्भ करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पीएआई 1.0 (पूर्व में पीडीआई) में 09 थीमैटिक क्षेत्रों के अंतर्गत 794 डेटा प्वाइंट और उनसे संबंधित 516 इंडिकेटर सम्मिलित हैं। वहीं पीएआई 2.0 में 227 डेटा प्वाइंट (174 यूनिक डेटा प्वाइंट) तथा 147 इंडिकेटर (119 यूनिक इंडिकेटर) का तार्किक दृष्टिकोण शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि पंचायत एडवॉसमेंट पोर्टल पर ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न विभागों द्वारा उपलब्ध कराए गए आँकड़ों के आधार पर ही ग्राम पंचायतों की राष्ट्रीय रैंकिंग निर्धारित होती है तथा उत्कृष्ट पंचायतों को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार दिया जाता है। लेकिन वर्ष 2022-23 में विभिन्न विभागों के ऑनलाइन भरे गए आँकड़ों के आधार पर 23,204 ग्राम पंचायतों की औसत प्रगति 75 प्रतिशत से भी कम पाई गई, जिसके कारण प्रदेश की पंचायतों की दावेदारी कमजोर रही। उन्होंने जनपद के सभी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को निर्देशित किया कि पीएआई 2.0 की प्रक्रिया प्रारम्भ करने हेतु व्यापक क्षमता संवर्द्धन गतिविधियाँ और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएँ। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर सभी संबंधित विभागों के समन्वय से कार्य सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।




श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी

कोई टिप्पणी नहीं