समाजसेवी डा. आई.ए. ख़ान ने पिता-पुत्री को किया सम्मानित
समाजसेवी डा. आई.ए. ख़ान ने पिता-पुत्री को किया सम्मानित
श्री न्यूज़ 24/अदिति अख़बार
राजू सिंह
संपूर्णानगर (खीरी )
संपूर्णानगर क्षेत्र के रानीनगर ग्राम की हर्षिता विश्वकर्मा को नीट परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रौशन करने पर अभी हाल ही में संपूर्णानगर रत्न से सम्मानित पर्यावरणप्रेमी एवं समाजसेवी डा आई ए ख़ान ने पिता भोला विश्वकर्मा को अंग वस्त्र एवं पुत्री हर्षिता विश्वकर्मा को मेडल और मोमेंटो दे कर सम्मानित किया तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की |
डा ख़ान ने बताया हर्षिता हमेशा से ही पढ़ाई में बहुत अच्छी रही हैं हाई स्कूल और इंटर में भी जिले में छटा और चौथा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया था
बतातें चलें डा ख़ान छात्र छात्राओं को हमेशा प्रोत्साहित करते रहते हैं तथा समय समय पर बच्चों को सही मार्गदर्शन भी देते हैं ग़रीब बच्चों की पढ़ाई में यदि किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो हर संभव मदद को तैयार रहते हैं|
Post a Comment