Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

ई-लॉटरी के माध्यम से 45 कृषकों का कृषि यंत्रों हेतु हुआ चयन।

ई-लॉटरी के माध्यम से 45 कृषकों का कृषि यंत्रों हेतु हुआ चयन।


कलेक्ट्रेट सभागार में योजनान्तर्गत चयन प्रक्रिया सम्पन्न, किसानों को मिलेगा आधुनिक कृषि यंत्रों का लाभ।

श्री    न्यूज़   24  से अयोध्या   मंडल ब्यूरो चीफ जिला अमेठी के शुकुल बाजार से रामधनी शुक्ला की बड़ी खबर  ।।


जिला   अमेठी   में किसानों को कृषि यंत्रीकरण की दिशा में बढ़ावा देने हेतु सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन तथा सी.आर.एम. (काप रेज्ड्यू मैनेजमेंट) योजनान्तर्गत कृषि यंत्रों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया गया। यह प्रक्रिया आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी द्वारा गठित कार्यकारी समिति की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। ई-लॉटरी प्रक्रिया के अंतर्गत कम्बाइन हार्वेस्टर विद सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट, कल्टीवेटर, हैरो, लेजर लैण्ड लेवलर, मिनी राइस मिल, मल्टीकॉप थ्रेशर, ऑयल मिल विद फिल्टर प्रेस, रोटावेटर, स्ट्रारीपर, बेलिंग मशीन, काप रीपर ट्रैक्टर माउंटेड, स्ट्रा रैक, सुपर सीडर एवं स्मॉल गोदाम जैसे आधुनिक कृषि उपकरणों हेतु किसानों का चयन किया गया। प्रक्रिया के दौरान 45 कृषकों का चयन किया गया, जिनमें विकासखंड गौरीगंज के भानुप्रताप सिंह को ऑयल मिल विद फिल्टर प्रेस, नन्द किशोर पाण्डेय को स्ट्रारीपर, तथा विकासखंड सिंहपुर के हंसराज को लेजर लैण्ड लेवलर हेतु चयनित किया गया। ई-लॉटरी में चयनित एवं प्रतीक्षारत कृषकों को एस.एम.एस. के माध्यम से उनके मोबाइल पर चयन की सूचना तथा बिल अपलोड करने की अंतिम तिथि की जानकारी पोर्टल के माध्यम से दी गई है। निर्धारित अवधि में यदि चयनित लाभार्थी यंत्र क्रय नहीं करते हैं, तो प्रतीक्षा सूची में शामिल कृषकों को क्रमशः लाभान्वित किया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अनिल चतुर्वेदी, उप कृषि निदेशक सत्येंद्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी सहित कार्यकारी समिति में सम्मिलित कृषकगण भी उपस्थित रहे।

 न्यूज़ 24  से अयोध्या मंडल ब्यूरो प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला

कोई टिप्पणी नहीं