Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

कलेक्ट्रेट में पीएआई संस्करण 2.0 पर कार्यशाला आयोजित।

 कलेक्ट्रेट में पीएआई संस्करण 2.0 पर कार्यशाला आयोजित।



डीएम, सीडीओ व डीपीआरओ ने दी विस्तृत जानकारी।

श्री   न्यूज़   24 से  अयोध्या मंडल प्रमुख शुकुल बाजार रामधनी शुक्ला की बड़ी खबर

जिला    अमेठी   कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को पंचायत स्तर के डाटा सत्यापन एवं पंचायत मूल्यांकन सूचकांक (पीएआई) संस्करण 2.0 को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी संजय चौहान ने की। सीडीओ सूरज पटेल और डीपीआरओ मनोज त्यागी ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला में बताया गया कि पीएआई 2.0 के अंतर्गत जुलाई 2025 से नवंबर 2025 तक ग्राम पंचायत से राज्य स्तर तक चरणबद्ध तरीके से डाटा एकत्रीकरण, अपलोडिंग और सत्यापन किया जाएगा। ग्राम पंचायत सचिव व संकल्प 

(फैसिलिटेटर) द्वारा गांव से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों की सूचनाएं एकत्र कर पोर्टल पर अपलोड की जाएंगी। इन सूचनाओं में आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय आदि संस्थानों का भौतिक निरीक्षण शामिल रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर डाटा प्रविष्टि के बाद ब्लॉक स्तर पर संबंधित विभागों द्वारा सत्यापन किया जाएगा। किसी भी त्रुटि की स्थिति में डाटा पुनः ग्राम पंचायत को संशोधन के लिए भेजा जाएगा। तत्पश्चात जिला स्तर पर डीएलवीटी टीम द्वारा अंतिम सत्यापन किया जाएगा और राज्य टीम को ऑनलाइन प्रस्तुत किया जाएगा। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी तय समयसीमा के भीतर अपने-अपने कार्य पूरे करें। उन्होंने कहा कि सटीक और समय पर डाटा प्रविष्टि व सत्यापन से पंचायतों के प्रदर्शन का सही मूल्यांकन हो सकेगा, जिससे राज्य एवं राष्ट्रीय पुरस्कारों में ग्राम पंचायतों को स्थान दिलाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सारी सूचनाओं पब्लिक फोरम पर उपलब्ध रहेंगे। डीएम ने मीडिया से भी उनका क्रॉस वेरिफिकेशन कर सूचित करने की बात कही। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारी, और विभिन्न समाचार-पत्रों/चैनलों से मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे

श्री न्यूज़ 24 अयोध्या मंडल प्रमुख शुकुल बाजार जिला अमेठी से रामधनी शुक्ला

कोई टिप्पणी नहीं