पश्चिमांचल विधुत वितरण निगम लिमिटेड की गाजियाबाद में आयोजित हुई विभिन्न तकनीकी एव वाणिज्यक बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक।
पश्चिमांचल विधुत वितरण निगम लिमिटेड की गाजियाबाद में आयोजित हुई विभिन्न तकनीकी एव वाणिज्यक बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक।
दीपक कुमार त्यागी
> उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधित समस्याओं के त्वरित निवारण के लिए अधिक संख्या में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
> विद्युत चोरी रोकने और उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने के दिये निर्देश।
> राजस्व वसूली में तेजी लाये अधिकारी। राजस्व वसूली में कोताही बरतने पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही।
> उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति देने के लिए ब्रेकडाउन शीघ्र अटेण्ड करने के दिये निर्देश।
गाजियाबाद। पश्चिमांचल विधुत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन, आई०ए०एस० के निर्देशन एवं एन०के० मिश्र निदेशक (तकनीकी) तथा संजय जैन निदेशक (वाणिज्य) की उपस्थिति में राजस्व प्राप्ति, बिजनेस प्लान, विद्युत आपूर्ति, झटपट पोर्टल, ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्तता, निवेश मित्र व अन्य विकासांत्मक योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में निदेशक (तकनीकी) ने कहा उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाये उन्होंने कहा की अधिकारी 1912 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का तुरन्त संज्ञान लेकर तत्परता के साथ शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा निवेश मित्र एवं झटपट पर प्राप्त होने वाले आवेदनों पर तुरन्त कार्यवाही कर निर्धारित समय सीमा के भीतर संयोजन निर्गत करना सुनिश्चित करें। उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित निवारण के लिए डिस्कॉम के समस्त 14 जनपदों में शिविर आयोजित किये जायेंगे जिससे उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की असुविधाओं का सामना न करना पड़ें और अधिक से अधिक संख्या में उपभोक्ता शिविर में प्रतिभाग कर लाभान्वित हो सके।
बैठक में निदेशक (तकनीकी) ने कहा कि अधिक लाईन हानियों वाले फीडरों को चिन्हित कर विद्युत चोरी रोको अभियान चलाया जाये। विद्युत चोरी रोकने के लिये विशेष चैकिंग अभियान में विभागीय एवं प्रवर्तन दल द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर विद्युत चोरी पर शिकंजा कसा जाये। बैठक में निदेशक (तकनीकी) ने निर्देश दिये कि सभी सम्मानित उपभोक्ताओं के लिये सुचारू विद्युत आपूर्ति देना सुनिश्चित किया जाये। विद्युत आपूर्ति में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। निगम के लिये उपभोक्ता हित सर्वोपरि है। विद्युत आपूर्ति में हीला-हवाली करने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति देने के लिये ब्रेकडाउन शीघ्र अटेण्ड करने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाये, जिससे उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। बैठक में निदेशक (तकनीकी) ने निर्देश दिये कि स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य तीव्र गति से किया जाये। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए लाभप्रद हैं। स्मार्ट मीटर स्थापित हो जाने के उपरान्त गलत बिल आने की संभावना नहीं रहेगी। खपत के अनुसार सही रीडिंग का बिल उपभोक्ताओं को प्राप्त होगा। हर माह रीडिंग करने से छुटकारा मिलेगा।
बैठक में संजय जैन, निदेशक (वाणिज्य) ने राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये एवं अवर अभियन्ताओं को कार्य योजना बनाकर लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी रूचि लेकर राजस्व वसूली बढ़ाने में सार्थक प्रयास करें। राजस्व वसूली बढ़ाने हेतु अधिकारी से लेकर लाईनमैन तक डोर टू डोर जाकर उपभोक्ताओं को बिल जमा कराने हेतु प्रोत्साहित करें। निदेशक (वाणिज्य) ने कहा कि बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं से तत्काल राजस्व वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इस सम्बन्ध में शिथिलता बरतने पर कठोरतम अनुशासनिक कार्यवाही की जायेगी।
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ के अंतर्गत कार्य-योजनायें एवं अन्य सुधार
उपभोक्ताओं को अनवरत् विद्युत आपूर्ति एवं लाईन हानियां कम करने सम्बन्धी इन्फ्रास्ट्रक्चर सुदृढ़ करने हेतु, रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (Revamped Distribution Sector Scheme) योजना भारत सरकार द्वारा स्वीकृत की गयी है। इस योजना के अन्तर्गत उपभोक्ताओं को 24x7 गुणवत्तापरक निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने एवं वितरण कम्पनियों को आत्म निर्भर बनाने आदि महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे हैं।
गाजियाबाद क्षेत्र में आर०डी०एस०एस० योजना (स्वीकृत धनराशि 175.24 करोड) के अन्तर्गत किये जा रहे कार्य पूर्ण किये जा चुकें है जिनका विवरण निम्नवत् है-
Overall Progress: 100%
Work Started: 10.01.2023
Work Completion Target Date: 26.06.2025
Details of work completed:
(A) Feeder Segregation of 11 KV Line (Ckm): 9.00 (2 Nos.) (100% work completed)
(B) Feeder Bifurcation of 11 KV Line (Ckm): 132.68 (39 Nos.) (100% work completed)
(C) Reconductoring of HT Line & LT AB Cable Work (Ckm): 2397.018 (278 Nos.)
(100% work completed)
(D) Armoured LT Cable 3.5 Core 50 sq mm (Km.): 60.00
गजियाबाद क्षेत्र में फीडर सेग्रीगेशन, फीडर बाईफरकेशन एवं एल०टी० केबिल आदि से संबंधित कार्य का विवरणः-
गजियाबाद क्षेत्र मे 2 नग फीडर सेग्रीगेशन 39 नग फीडर बाईफरकेशन एवं 278 नग फीडरों पर रिकण्डक्टरिंग एवं एल०टी० ए०बी० केबिल से संबंधित कार्य पूर्ण किये जा चुके है तथा शेष कार्य प्रगति पर है। चोरी बाहुल्य क्षेत्रों में 60.00 (Ckm.) Armoured LT Cable 3.5 Core 50 sqmm का कार्य भी किया जा चुका है।
ADB Project:- उक्त योजना में 18.69 करोड की लागत से 15 नग फीडरों पर फीडर सेग्रीगेशन का कार्य प्रस्तावित था जिसे शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है।
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 के जनपद गाजियाबाद में बिजली आपूर्ति सुदृढीकरण हेतु बिजनेस प्लॉन वित्तीय वर्ष 2023-24 निम्नलिखित कार्य एवं अन्य सुधार किए गए ।
जनपद गाजियाबाद में विद्युत आपूर्ति में गुणात्मक सुधार के लिए बिजनेस प्लॉन मद में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 156.79 करोड़ रूपये की लागत से कुल 1805 नग कार्य स्वीकृत हुए जिसमें से 12 नग पॉवर परिवर्तकों की क्षमतावृद्धि, 454 नग विभिन्न क्षमता के वितरण ट्रांसफॉर्मरों की क्षमतावृद्धि, 354 नग नये वितरण ट्रांसफॉर्मरों की स्थापना, 27 नग 11 केवी लाईन बाईफरकेशन, 721 नग 33 केवी/11 केवी/एल०टी० लाईनों के सुदृढीकरण के कार्य, 32 नग क्षतिग्रस्त वी०सी०बी० बदलने / नये वी०सी०बी स्थापित करने एवं 205 नग 33/11 केवी उपकेन्द्रों के प्रोटेक्शन सम्बन्धी कार्य एवं अन्य विविध कार्यों को पूर्ण कर, जनपद गाजियाबाद की विद्युत आपूर्ति को सुदृढीकरण किया गया है।
जनपद गाजियाबाद में बिजनेस प्लॉन 2024-25 के अंतर्गत विद्युत आपूर्ति सुदृढीकरण से संबंधित कार्य
जनपद गाजियाबाद में बिजनेस प्लान 2024-25 में 242.07 करोड रूपये की लागत से पार्ट ए में कुल 1785 नग कार्य तथा पार्ट बी में कुल 58.83 करोड के 213 नग कार्य स्वीकृत हुए जिनमें से कुल 1573 नग कार्य पूर्ण कर लिए गए है, स्वीकृत कार्यों का विवरण निम्नवत् हैः-
04 नग नये 33/11 केवी उपकेन्द्रों का निर्माण।
21 नग पॉवर परिवर्तकों की क्षमतावृद्धि।
49 नग 33 केवी लाईन का निर्माण।
92 नग 33 केवी लाईन का निर्माण।
440 नग विभिन्न क्षमता के वितरण परिवर्तकों की क्षमतावृद्धि ।
433 नग नये वितरण परिवर्तकों की स्थापना ।
447 नग 33 केवी एवं 11 केवी/एल०टी० लाइन का सुदृढीकरण।
512 नग अन्य विविध कार्य।
जनपद गाजियाबाद में बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु बिजनेस प्लॉन योजना 2025-26 में प्रस्तावित धनराशि 212.58 करोड़ के कुल 1363 नग कार्य प्रस्तावित हैं, जिसका विवरण निम्नवत् हैः-
30 नग 33/11 केवी उपकेन्द्रों की क्षमतावृद्धि ।
08 नग 33 केवी लाईनों का निर्माण।
34 नग 11 केवी लाईनों का निर्माण।
342 नग 11/04 केवी वितरण उपकेन्द्रों की क्षमतावृद्धि ।
243 नग 11/04 केवी वितरण उपकेन्द्रों का निर्माण।
433 नग 33 केवी/11 केवी/एल०टी० लाईनों का सुदृढीकरण।
इसके अतिरिक्त जनपद गाजियाबाद में 273 नग अन्य विविध कार्य जिसके अन्र्तगत क्षतिग्रस्त वीसीबी बदलने का कार्य तथा 33/11 केवी उपकेन्द्रों का सुदृढीकरण एवं प्रोटेक्शन सम्बन्धी कार्य कराया जाना प्रस्तावित है।
बैठक में अशोक कुमार मुख्य अभियन्ता (वि०), गाजियाबाद क्षेत्र प्रथम, गाजियाबाद, नरेश भारती मुख्य अभियन्ता (वि०), गाजियाबाद क्षेत्र-द्वितीय, गाजियाबाद एवं दीपक अग्रवाल, मुख्य अभियन्ता (वि०), गाजियाबाद क्षेत्र-तृतीय, गाजियाबाद एवं समस्त अधीक्षण अभियन्ता (वि०), गाजियाबाद, समस्त अधिशासी अभियन्ता (वितरण / परीक्षण), उपखण्ड अधिकारी एवं सहायक अभियन्ता (मी०) तथा अवर अभियन्ता स्तर तक के अधिकारियों ने बैठक में प्रतिभाग किया।
Post a Comment