पं. मुरलीधर चैरिटेबल ट्रस्ट ने मनाया रक्षाबंधन समारोह, सामूहिक विवाह की बहनों को दिया उपहार
पं. मुरलीधर चैरिटेबल ट्रस्ट ने मनाया रक्षाबंधन समारोह, सामूहिक विवाह की बहनों को दिया उपहार
सुजानगंज (जौनपुर),
पं. मुरलीधर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आज रक्षाबंधन का विशेष समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 24 नवंबर 2023 को सामूहिक विवाह के अंतर्गत पाणिग्रहण संस्कार से बंधी 51 बहनों का आदरपूर्वक अभिनंदन किया गया
गौरतलब है कि राष्ट्रीय महाविद्यालय, सुजानगंज परिसर में संपन्न हुए उस सामूहिक विवाह में ट्रस्ट के मुख्य आयोजक प्रमोद पाठक उद्योगपति गुजरात ने यह संकल्प लिया था कि वे प्रत्येक वर्ष इन बहनों के साथ खिचड़ी एवं रक्षाबंधन उत्सव मनाएंगे और हर सुख-दुःख में साथ खड़े रहेंगे। अपने इसी वचन को निभाते हुए, इस वर्ष लगातार दूसरे वर्ष रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सभी बहनों को कपड़ा, मिठाई और नगद उपहार भेंट स्वरूप भेंट किया गया।समारोह में गिरीश कुमार द्विवेदी (प्रवक्ता), दीपचंद उपाध्याय, जितेंद्र मिश्रा (पप्पू), प्रभाकर तिवारी, प्रदीप पांडे, प्रवीण सिंह ‘विकास’, विपिन पाठक, कमलेश मौर्य, संजीव मणि त्रिपाठी, सुनील मणि त्रिपाठी, डॉ दीपक तिवारी,आनंद प्रकाश त्रिपाठी, बाबुलनाथ तिवारी, ओम प्रकाश पाठक, राकेश तिवारी, संतोष दुबे एवं रत्नाकर उपाध्याय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने किया।इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने बहनों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखी और समृद्ध जीवन की शुभकामनाएं दीं।
Post a Comment