बाराबंकी: रोडवेज बस पर पेड़ गिरने से बड़ा हादसा, पांच की मौत
बाराबंकी: रोडवेज बस पर पेड़ गिरने से बड़ा हादसा, पांच की मौत
बाराबंकी में तेज बारिश के बीच बड़ा हादसा हो गया। बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही रोडवेज बस पर अचानक एक पेड़ गिर गया, जिससे बस में सवार चालक सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें चार महिला शिक्षक शामिल हैं। हादसे में कई यात्री घायल हो गए, जबकि कुछ लोग बस के अंदर फंसे रहे।
घटना के बाद बस में अफरातफरी मच गई और यात्रियों में चीख-पुकार गूंज उठी। स्थानीय प्रशासन व पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुट गई है। फंसे हुए यात्रियों को निकालकर नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान तेजी से जारी है, ताकि सभी को जल्द से जल्द सुरक्षित निकाला जा सके। अमेठी से उप संपादक सूरज तिवारी की खास रिपोर्ट
Post a Comment