Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

औद्योगिक इकाइयों में नाइट्रोजनस कंपाउंड्स अथवा टेक्निकल ग्रेड यूरिया (टीजीयू) के स्थान पर अनुदानित यूरिया के उपयोग को लेकर कृषि एवं उद्योग विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की गई छापेमारी।

द्योगिक इकाइयों में नाइट्रोजनस कंपाउंड्स अथवा टेक्निकल ग्रेड यूरिया (टीजीयू) के स्थान पर अनुदानित यूरिया के उपयोग को लेकर कृषि एवं उद्योग विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की गई छापेमारी।


अयोध्या मंडल ब्यूरो प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला

छापेमारी के दौरान 11 औद्योगिक इकाइयों से 01 टीजीयू का नमूना किया गया संकलित।

शुकुलबाजार अमेठी से बड़ी खबर

अमेठी। जिला कृषि अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में जनपद में विभिन्न औद्योगिक इकाइयों द्वारा नाइट्रोजनस कंपाउंड्स अथवा टेक्निकल ग्रेड यूरिया के स्थान पर अनुदानित यूरिया के उपयोग के संबंध में टीम गठित कर जनपद में चिन्हित/स्थापित औद्योगिक इकाइयों द्वारा नाइट्रोजनस कंपाउंड्स अथवा टेक्निकल ग्रेड यूरिया या फार्मेल्डिहाइड यूरिया की प्राप्ति स्त्रोत की गहनता से जांच कराए जाने तथा यदि किसी औद्योगिक इकाई द्वारा जांच में अनुदानित यूरिया का उपयोग अपने उत्पादों जैसे की पेंट, वार्निश, प्रिंटिंग इंक, वेनीर सीट्स, प्लाईवुड, लेमिन बोर्ड, पार्टिकल बोर्ड, कैटल फीड, पोल्ट्री फीड, डिशशोप और शुगर मोलशेस से अल्कोहल में किण्डवन उपयोग में लाया पाया जाता है तो उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धाराओं एवं अन्य सुसंगत नियमों के अंतर्गत कार्यवाही की जाए। इस क्रम में जिलाधिकारी संजय चौहान द्वारा उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र कुमार व उपायुक्त उद्योग दिनेश कुमार चौरसिया तथा जिला कृषि अधिकारी डॉ राजेश कुमार एवं सहायक प्रबंधक उद्योग विभाग राजेश कुमार भारती की समिति बनाकर जनपद में स्थापित औद्योगिक इकाइयों की जांच करने के निर्देश दिए गए थे, इस क्रम में उपरोक्त समितियों द्वारा संयुक्त रूप से आज जनपद की 11 इकाइयों में निरीक्षण किया गया, जिसमें शालीमार पैलेट फीड उद्योग औद्योगिक इकाई जगदीशपुर के गोदाम व प्लांट का निरीक्षण किया गया जिसमें किसी भी प्रकार का यूरिया का उपयोग नहीं पाया गया, जाफ़ा जगदीशपुर के पोल्ट्री फीड, कैटल फीड प्लांट व गोदाम का निरीक्षण किया गया जिसमें 200 बोरी टेक्निकल ग्रेड यूरिया पाई गई जिसमें पूर्व में नमूना संग्रहित किया जा चुका है, इसके बाद गैक प्लास्ट कंटेनर इकाई प्राइवेट लिमिटेड औद्योगिक इकाई जगदीशपुर के प्लाईवुड के प्लाट का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान 25 बोरी टेक्निकल ग्रेड यूरिया पाई गई जिसमें पूर्व में एक का नमूना लिया जा चुका है, इसके बाद विकास वुड इंडस्ट्रीज औद्योगिक इकाई जगदीशपुर के प्लाईवुड प्लांट व गोदाम का निरीक्षण किया गया जिसमें 240 बोरी टेक्निकल ग्रेड यूरिया पाई गई जिसमें से टीजीयू का एक नमूना लिया गया जो गम बनाने हेतु उपयोग किया जाता है, इसके साथ ही सुगना फूड प्रोडक्ट लिमिटेड औद्योगिक इकाई जगदीशपुर, सुपस फीड प्राइवेट लिमिटेड जगदीशपुर तथा गोरखनाथ ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड जगदीशपुर, विक्रम प्लाईवुड प्राइवेट लिमिटेड जगदीशपुर के प्लांट व गोदाम, रवि पाल जायस जगदीशपुर के यूरिया पंप सहित 02 अन्य इकाइयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपरोक्त इकाइयों में किसी भी प्रकार से अनुदानित नीम कोटेड यूरिया का उपयोग नहीं पाया गया, साथ ही सभी इकाइयों को निर्देश दिए गए की भविष्य में अनुदानित नीम कोटेड यूरिया का उपयोग अपने अपने उत्पादों में ना करें, अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




शुकुल बाजार से रामधनी शुक्ला की खबर

कोई टिप्पणी नहीं