Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

जिलाधिकारी ने अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल बगाही का किया स्थलीय निरीक्षण।

जिलाधिकारी ने अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल बगाही का किया स्थलीय निरीक्षण।





श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो प्रमुख शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला



जिला  अमेठी -जिलाधिकारी संजय चौहान ने आज विकास खंड जगदीशपुर के अंतर्गत संचालित अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल, बगाही का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोवंशों के संरक्षण, आहार, चिकित्सा एवं साफ-सफाई संबंधी व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन करते हुए केयर टेकर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण में बताया गया कि आश्रय स्थल में 200 से अधिक गोवंश संरक्षित हैं। जिलाधिकारी ने सभी गोवंशों की ईयर टैगिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बीमार गोवंशों की जानकारी लेते हुए पता चला कि वर्तमान में 2 गोवंश बीमार हैं, जिनका उपचार पशु चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है। चिकित्सक समय-समय पर आकर आवश्यक चिकित्सा सेवा प्रदान करते हैं। उन्होंने हरे चारे की उपलब्धता के बारे में पूछताछ की और इसकी निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वर्तमान में गौशाला में भूसा एवं 22 बोरी पशु आहार उपलब्ध है। 



जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि गोवंशों को नियमित रूप से निर्धारित मात्रा में भूसा, पशु आहार और हरा चारा उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ ही श्री चौहान ने स्टॉक रजिस्टर, टीकाकरण रजिस्टर, चारा/भूसा रजिस्टर एवं केयर टेकर के भुगतान संबंधी अभिलेखों का अवलोकन किया और इन्हें नियमित रूप से अद्यतन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से कमजोर एवं बीमार गोवंशों की देखभाल पर ध्यान देने और गौशाला परिसर में साफ-सफाई की स्थिति को बेहतर बनाए रखने के निर्देश भी प्रदान किए।





रामधनी शुक्ला की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं