Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बक्सा तेजीबाजार लोहिंदा बधवा मार्ग का विधायक ने किया लोकार्पण

 बक्सा तेजीबाजार लोहिंदा बधवा मार्ग का विधायक ने किया लोकार्पण



तेजीबाजार जौनपुर 


बदलापुर विधानसभा क्षेत्र की जनता की बहू प्रतीक्षित मांग बक्सा तेजी बाजार लोहिंदा बधवा मार्ग के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण निर्माण कार्य का क्षेत्रीय विधायक रमेश चंद्र मिश्र द्वारा लोकार्पण किया गया आपको बता दें कि जौनपुर और प्रतापगढ़ के साथ-साथ बदलापुर विधानसभा और मल्हनी विधानसभा को आपस में जोड़ने वाली बेहद महत्वपूर्ण 31 किलोमीटर लंबी इस मार्ग का चौड़ीकरण और सुंदरीकरण कार्य 46 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से किया गया है लगभग पिछले 10 वर्षों से बेहद जर्जर इस मार्ग के निर्माण से क्षेत्रीय जनों का सुगम आवागमन सुनिश्चित होगा इस मार्ग में आने वाले समस्त बाजारों व आबादी वाले भागों में सीसी रोड और बाकी बचे मार्ग पर पिच मार्ग बनाया गया है। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सजल सिंह, राणा प्रताप सिंह, मृगेंद्र सिंह शिव बाबा, महेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा नेता यादवेंद्र प्रताप सिंह लवकुश, कमलाकर मिश्र, उमा प्रताप सिंह, आशीष सिंह आंसू, उपेंद्र सिंह, संजय सिंह, अंकुश यादव, राहुल मिश्रा प्रधान कंधी, आजाद सिंह प्रधान हिलाली, सुशील सिंह, संजय तिवारी तथा क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं