Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

शुकुल बाजार थाना परिसर में श्री कृष्णा जन्माष्टमी का त्यौहार हरसो उल्लास से मनाया गया

शुकुल बाजार थाना परिसर में श्री कृष्णा जन्माष्टमी का त्यौहार हरसो उल्लास  से मनाया गया




जिला अमेठी के शुकुल बाजार में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार थाना परिसर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया थाना परिसर में स्थित मंदिर को विद्युत झालरों से सजाया गया  और जन्मोत्सव के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में क्षेत्र लोगों ने बढ़चड कर हिस्सा लिया थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों ने उत्साह के साथ त्यौहार मनाया थाना अध्यक्ष अभिनेश कुमार ने अपनी पत्नी के साथ विधिवत पूजन अर्जन कर  भगवान को भोग लगाया लड्डू गोपाल के जन्म समय पर सभी कृष्ण भक्ति आनंदित हुए थाना परिसर जय कन्हैया लाल के जयकारों से गूंज उठा पुलिस कर्मियों ने पूजा पाठ के बाद प्रसाद वितरण किया क्षेत्र के  गणमान्य लोग और पुलिसकर्मी मीडिया कर्मी उपस्थित रहे



श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला

कोई टिप्पणी नहीं