Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

पत्रकारों के स्वाभिमान और हक की बुलंद आवाज बना संगठन

पत्रकारों के स्वाभिमान और हक की बुलंद आवाज बना संगठन



अतरौली में पत्रकार समाज कल्याण समिति का छठवां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया


राष्ट्र्रीय अध्यक्ष सूरजभान बघेल की गरिमामयी उपस्थिति, 50वां जन्मदिवस भी मनाया गया, सैकड़ों पत्रकारों को पगड़ी व चित्र देकर सम्मानित किया गया



अतरौली (अलीगढ़)। पत्रकार हितों की रक्षा और सामाजिक सम्मान के लिए कार्यरत पत्रकार समाज कल्याण समिति के छठवें स्थापना दिवस पर अतरौली में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर देशभर में पत्रकारों की आवाज को मुखर रूप से उठाने वाले संगठन के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष श्री सूरजभान बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक परंपरा के अनुसार हवन यज्ञ और मां सरस्वती पूजन के साथ हुई, जिसमें पूरे परिसर में सकारात्मक ऊर्जा और आध्यात्मिकता का माहौल देखने को मिला।


अतरौली टीम का सराहनीय आयोजन



इस आयोजन की संपूर्ण जिम्मेदारी पत्रकार समाज कल्याण समिति की अतरौली इकाई द्वारा बखूबी निभाई गई। कार्यक्रम में जिले भर से आए सैकड़ों पत्रकार पदाधिकारियों और सदस्यों ने सहभागिता की। इसके अतिरिक्त संगठन से नये जुड़ने वाले कई पत्रकारों का भी फूल-मालाओं और तालियों से स्वागत कर संगठन में उनका भावनात्मक जुड़ाव मजबूत किया गया।


राष्ट्र्रीय अध्यक्ष ने दिए दिशा निर्देश


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्र्रीय अध्यक्ष सूरजभान बघेल ने कहा—


> "पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं, लेकिन आज उनके अधिकारों का हनन लगातार हो रहा है। पत्रकार समाज कल्याण समिति का मकसद पत्रकारों को न सिर्फ एकजुट करना है, बल्कि उन्हें सामाजिक, आर्थिक और कानूनी सुरक्षा दिलाना भी है। संगठन पूरे देश में पत्रकारों के साथ हर हाल में खड़ा है।"




उन्होंने यह भी कहा कि समिति आने वाले समय में प्रेस कार्ड वैधता, मान्यता, बीमा, सुरक्षा कानून और पत्रकार कल्याण कोष जैसे विषयों पर सरकार से ठोस बातचीत करेगी।


इस मौके पर प्रदेश कमेटी से पहुंचे पत्रकार बाबूलाल गुप्ता ने भी विचार रखते हुए कहा—


> "पत्रकार समाज का आईना होता है। जो बिना डरे, बिना रुके सच्चाई को सामने लाते हैं। पत्रकारों का सम्मान केवल उनका नहीं, बल्कि पूरे समाज का सम्मान है। इस प्रकार के आयोजनों से न केवल पत्रकारों का मनोबल बढ़ता है बल्कि समाज में उनकी भूमिका और प्रभाव भी मजबूत होता है।"


मंडल और जिला नेतृत्व की ऊर्जा से कार्यक्रम रहा प्रभावशाली


मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर बालाजी ने संगठन के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए कहा—


> "पत्रकार आज कई तरह के जोखिम उठाकर समाज को दिशा दिखा रहा है, लेकिन उसके अपने सवाल पीछे छूट रहे हैं। हम सभी को संगठन से जुड़कर इस परिस्थिति को बदलना होगा।"




वहीं जिला अध्यक्ष दीपक चौधरी ने कहा—


> "संघटन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए हम गांव-गांव और ब्लॉक स्तर पर पत्रकारों से संपर्क कर उन्हें जोड़ रहे हैं। एक संगठित पत्रकार समाज ही अपने अधिकारों की बात मजबूती से कर सकता है।"




सांस्कृतिक गरिमा के साथ जन्मदिन का आयोजन


कार्यक्रम के दौरान राष्ट्र्रीय अध्यक्ष सूरजभान बघेल का 50वां जन्मदिवस भी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विशेष केक काटा गया और उपस्थित सभी पत्रकारों व अतिथियों ने उन्हें शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। सभी ने उनके स्वास्थ्य, ऊर्जा और दीर्घायु की प्रार्थना की।


सम्मान और समर्पण का संगम बना आयोजन


इस विशेष अवसर पर सभी उपस्थित पत्रकारों को पारंपरिक पगड़ी पहनाकर और स्मृति चिन्ह (तस्वीर) देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह सभी के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण बन गया।


उपस्थित गणमान्य व्यक्तित्व


कार्यक्रम में  बाबूलाल गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता भूरा सोलंकी, सोनू कुमार (छर्रा), बंटी कुमार (गभाना), भुवनेश वार्ष्णेय सहित कई पत्रकार, बुद्धिजीवी और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एकमत से अतरौली टीम के समर्पण और कार्यशैली की सराहना की।


संचालन और समापन


कार्यक्रम का संचालन श्री जहीर खान ने कुशलता के साथ किया और समापन पर सभी अतिथियों तथा पत्रकार बंधुओं ने अतरौली टीम का आभार व्यक्त किया।रोहितश कुमार विक्की,मुकेश कुमार, मोनिका चन्द्रा,पूजा शर्मा ,सोनम अम्बेडकर आशीष कपूर मदन राजपूत, हनीफ खान, वीरेश यादव ,सलीम खान,रूपेन्द्र कुमार।

कोई टिप्पणी नहीं