Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रबी 2025-26 : कृषकों को निःशुल्क मिलेगा तिलहन फसलों का बीज मिनीकिट।

रबी 2025-26 : कृषकों को निःशुल्क मिलेगा तिलहन फसलों का बीज मिनीकिट।




श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला




जिला  अमेठी। राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित “निःशुल्क तिलहन बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम” के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु रबी की वार्षिक कार्ययोजना प्राप्त हुई है। योजना के अंतर्गत जनपद के कृषकों को राई/सरसों की उच्च उत्पादन वाली प्रमाणित बीज किस्में निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि तिलहनी फसलों के उत्पादन में वृद्धि के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बीज सबसे महत्वपूर्ण कृषि निवेश हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए कृषकों को राजकीय कृषि बीज भंडारों से निःशुल्क बीज मिनीकिट उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत कृषक ही आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक कृषकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। प्राप्त सभी पात्र आवेदनों में से ऑनलाइन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित कृषकों को बीज मिनीकिट का वितरण POS मशीन के माध्यम से कराया जाएगा, जिससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहे। कृषकों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस योजना का लाभ उठाने के लिए upagridarshan.gov.in अथवा upagriculture.gov.in वेबसाइट पर आवेदन करें।


ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि: 01 सितम्बर 2025 से

अंतिम तिथि: (योजना के अनुसार निर्धारित अवधि तक)


उप कृषि निदेशक ने कहा कि इस योजना से तिलहनी फसलों की बुवाई को बढ़ावा मिलेगा और किसानों की आय में भी वृद्धि होगी।

कोई टिप्पणी नहीं