जायस नगर पालिका क्षेत्र में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था का हुआ शुभारंभ।
जायस नगर पालिका क्षेत्र में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था का हुआ शुभारंभ।
श्री न्यूज़ 24 से अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ शुकुल बाजार अमेठी से रामधनी शुक्ला
अमेठी। नगर पालिका परिषद जायस द्वारा स्वच्छता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज दिनांक 01 सितम्बर 2025 को डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका परिषद जायस के कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता
मनीषा सिंह, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद जायस ने की। इस अवसर पर उन्होंने डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए निर्धारित वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (स्वच्छ भारत मिशन शहरी) अमेठी सूर्यप्रताप सिंह, हाजी इशरत हुसैन, शफीकुल हसन, सम्मानित सभासदगण एवं नगर पालिका परिषद जायस के कर्मचारी उपस्थित रहे। अध्यक्ष मनीषा सिंह ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग स्वच्छता अभियान में सहयोग करें और घर पर ही गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग करके नगर पालिका के डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन वाहनों में डालें। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से ही शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाया जा सकता है। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथियों एवं नगरवासियों का आभार व्यक्त किया और सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
Post a Comment