हेयर सैलून के नाई का जन्मदिन मनाकर दबंगई के बल पर जमीन का कराया बैनामा।
हेयर सैलून के नाई का जन्मदिन मनाकर दबंगई के बल पर जमीन का कराया बैनामा।
हेयर सैलून के नाई का जन्मदिन मनाकर दबंगई के बल पर जमीन का कराया बैनामा।बैनामा में दर्ज चेक पर झांसा देकर एसबीआई बस स्टेशन स्थित खाते से दो लाख रुपए वापस ले लिए।मामला गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र के कसमऊ पकडीपुर गांव से जुड़ा। शराब पिलाकर और असलहे के बल पर रची गई साजिश।कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।साक्ष्यों के आधार पर विवेचना की कार्यवाही जारी है।श्री न्यूज़ 24सुल्तानपुर से शेष कुमार सिंह की रिपोर्ट
Post a Comment